Gurugram News: गुरुग्राम. विदेशी नागरिकों से ठगी करने वाले कॉल सेंटर का साइबर थाना पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. मौके से संचालक आदित्य सिंह समेत 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया. आरोपी कस्टमर सर्विस के नाम पर विदेशी नागरिकों से ठगी करते थे. पुलिस ने 14 लैपटॉप और पांच मोबाइल बरामद किए हैं.

 सेक्टर-49 के एक मकान में यह कॉल सेंटर चल रहा था. सरगना ने पूछताछ में खुलासा किया कि रियल पीबीएक्स डॉयलर के माध्यम से टोल फ्री नंबर पर आने वाली कॉल को सुनते थे और विदेशी नागरिकों का ऑर्डर लेने के बाद उसे रद्द करने की बातें कहकर उन्हें झांसे में लेते थे. ये ठगी करने के बाद टोल फ्री नंबर को भी बदल देते थे. गुरुग्राम में सात दिनों में तीन फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ हो चुका है. पुलिस 30 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. ये सभी विदेशी नागरिकों को ही निशाना बनाते थे.