Gurugram News:  दुबई से गिफ्ट भेजने के नाम पर बुजुर्ग महिला के साथ दो करोड़ की ठगी करने का मामला सामने आया है. आरोपी ने इंस्टाग्राम पर खुद को पायलट बताते हुए पहले दोस्ती की. उसके बाद सरप्राइज गिफ्ट का पैकेट भेजने के नाम पर ठगी को अंजाम दिया. साइबर थाना मानेसर में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

 सेक्टर-81के डीएलएफ स्कॉई कोर्ट सोसाइटी में रहने वाली 61 वर्षीया सुनीता कपागुंटा ने दी शिकायत में बताया कि उनके तीन बच्चे हैं. पति का वर्ष 2017 में देहांत हो गया था. उनकी एक बेटी प्रिया का अपना कारोबार है, जबकि दूसरी बेटी चंद्रिका रिसर्च मैनेजर है. उनका बेटा गोपी कृष्णा सॉफ्टवेयर इंजीनियर है.

2022 में इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती

पुलिस को शिकायत देने वाली 61 साल की महिला सेक्टर-86 एरिया की पॉश सोसायटी में रहती हैं. उनका कहना है कि इंस्टाग्राम व वॉट्सऐप के जरिये वह सोशल मीडिया पर मौजूद रहती हैं. दिसंबर 2022 में इंस्टाग्राम पर एलेक्स विली नाम से बने प्रोफाइल से उसे फ्रेंड रिकवेस्ट आई जो एक्सेप्ट कर ली. फिर वॉट्सऐप पर दोनों में बात होने लगी.

पीड़िता ने बताया कि युवक ने 5 दिसंबर को महिला से कहा कि वह उसके लिए सरप्राइज गिफ्ट का पैकेट दुबई से भेज रहा है. उसमें आईफोन, आर्टीफिजिशयल जूलरी, घड़ियां, नकदी और अन्य सामान हैं, छह दिसंबर को महिला के पास एक व्यक्ति फोन आया. उसने कहा कि वह कस्टम विभाग से बोल रहा है और शिपिंग के लिए 35 हजार रुपये मांगे. महिला ने यह भुगतान कर दिया. पार्सल में 80 हजार यूएस डॉलर होने के नाम एक लाख रुपये ले लिए गए. इसी तरह शातिर के चंगुल में फंसने के बाद महिला को कई बैंक खातों व लोन लेने के अलावा गहने गिरवी रखकर करीब दो करोड़ रुपये गंवा दिए.