Gurugram News: गुरुग्राम. ढाबे पर खाना खाने गए युवक ने जब सब्जी खराब होने की शिकायत की तो ढाबा संचालक ने अपने साथियों के साथ मिलकर युवक पर हमला कर दिया. आरोपियों ने युवक व उसके भाई पर रॉड, कुल्हाड़ी से हमला करने के साथ हवाई फायर भी किया.
पीड़ित के परिजन व पुलिस मौके पर पहुंची और हमले में घायल दोनों भाईयों को उपचार के लिए अस्पताल भर्ती कराया. पुलिस ने पटौदी थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
मूलरूप से झज्जर निवासी सुधीर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि खंडेवला मोड, हेली मंडी पर सप्लीमेंट की दुकान है. बीती देर सांय वह दुकान बंद करने के बाद खाना खाने के लिए मोनू झोपडी होटल जाटौली गया था.
इस बीच उसने अंडा-कढ़ी खराब होने की शिकायत मोनू से की तो मोनू के भाई रोहित ने पीछे से उसकी पीठ पर लाठी मारी.