Gurugram News: गुरुग्राम. रास्ते में खराब कार हटाने के विवाद में 12 से ज्यादा युवकों द्वारा महिला डॉक्टर से छेड़छाड़ और उनके डॉक्टर पति से मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है. आरोपियों ने बीच-बचाव में आए दंपति के परिवार पर भी हमला कर घायल कर दिया गया. पीड़ित की सोने की चेन लूटकर फरार हो गए.

सेक्टर-50 थाने में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस को दी शिकायत में चिकित्सक ने कहा कि वह एक नामी अस्पताल में चिकित्सक हैं. उनकी पत्नी भी चिकित्सक हैं. दोनों अपनी कार से सेक्टर-51 की ओर जा रहे थे. बारिश के पानी के चलते उनकी गाड़ी बंद हो गई.

उन्होंने अपने मामा के लड़के को फोन करके बुला लिया. उसी समय तिगरा गांव का राकेश नामक युवक ने डॉक्टर को गाड़ी हटाने को कहा. उन्हें गालियां देनी शुरू कर दी. उनकी पत्नी का हाथ पकड़कर अभद्रता करने लगा. उन्होंने विरोध किया तो युवक ने फोन कर अपने साथियों को बुला लिया. आते ही डॉक्टर व मामा के लड़के को डडों से पीटना शुरू कर दिया. उनके पिता और भाई के आने पर उन्हें भी पीटा.