Guruwar Ke Upay: गुरुवार का दिन बृहस्पति देव को समर्पित होता है, जो धर्म, ज्ञान, विवाह और धन के कारक माने जाते हैं. इस दिन पीली वस्तुओं का दान करना न केवल धार्मिक दृष्टि से शुभ होता है, बल्कि यह आपकी किस्मत भी चमका सकता है.

यदि आप शिक्षा, करियर, विवाह या संतान से जुड़ी समस्याओं से जूझ रहे हैं, तो गुरुवार को चने की दाल, हल्दी, पीला वस्त्र, केला या बेसन की मिठाई जैसी पीली चीजों का दान करें. यह दान किसी ब्राह्मण, गुरुजनों या जरूरतमंद को देना अधिक फलदायी माना गया है.

Also Read This: Vastu Shastra: घर पर मंदिर या पेड़ की छाया पड़ना, शुभ या अशुभ ?

इस मंत्र का करें जाप (Guruwar Ke Upay)

दान करते समय “ॐ बृं बृहस्पतये नमः” मंत्र का जाप करें और अपने उद्देश्य की शुद्ध भावना रखें. यह उपाय बृहस्पति ग्रह को मजबूत करता है, जिससे भाग्य का द्वार खुलता है, घर में शांति आती है और मानसिक संतुलन बना रहता है.

यह एक सरल उपाय है, लेकिन नियमित रूप से करने पर यह आपके जीवन की दिशा को सकारात्मक रूप से बदल सकता है. यदि बृहस्पति देव प्रसन्न होते हैं, तो जीवन में स्थायित्व और उन्नति निश्चित मानी जाती है.

बृहस्पति को मजबूत करने के विशेष उपाय (Guruwar Ke Upay)

यदि कुंडली में बृहस्पति कमजोर हो, तो गुरुवार के दिन गाय को गुड़ और चने की दाल खिलाना अत्यंत लाभकारी होता है. इसके अतिरिक्त, केले के पेड़ के नीचे दीपक जलाएं और जल अर्पित करें. प्रतिदिन पीले पुष्प चढ़ाकर “श्रीं बृहस्पतये नमः” मंत्र का 11 बार जाप करें.

गुरुवार को साबुन, तेल, मांस और नमक का त्याग करें. साथ ही, विद्वानों या गुरुजनों का सम्मान करें और उनका आशीर्वाद प्राप्त करें. ये उपाय बृहस्पति की कृपा को बढ़ाते हैं और जीवन में सौभाग्य, शिक्षा तथा आध्यात्मिक उन्नति लाते हैं.

Also Read This: घर की Negative Energy को दूर करता है शंख… पर कैसे बजाना चाहिए ?