अनूपपुर। कोरोना आपदा काल को भी कुछ लोग कमाई का जरिया बना लिए है. चीजों की जमाखोरी कर मंहगे दामों में बेचकर मुनाफा कमाने लगे हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ प्रशासन द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में जिले के कोतमा शहर के
गुटखा के थोक व्यापारी के गोदाम में छापा मारकर 20 लाख का माल जब्त किया है.

राजश्री व्यापारी के गोदाम पर छापा

शहर में राजश्री गुटखा की बिक्री और जमाखोरी की शिकायतें सामने आ रही थी. शिकायत के बाद प्रशासन हरकत में आया और एसडीएम अवधेश पुरी ने राजानी राजश्री व्यापारी के गोदाम पर छापामार कार्रवाई करते हुए 20 लाख का माल जब्त किया है.

अनैतिक गतिविधियों में कमी आएगी
इस कार्रवाई में तहसीलदार मनीष शुक्ला और पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे. निश्चित तौर पर इस कार्रवाई के बाद जमाखोरी करने वाले और महंगे दामों पर सामग्री बेचने की ऐसी अनैतिक गतिविधियों में कमी आएगी.