IND vs SA 2nd Test: गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे भारत–दक्षिण अफ्रीका टेस्ट के दूसरे दिन मेहमान टीम की पहली पारी 489 रन पर समाप्त हो गई। कप्तान टेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था, जिसके बाद टीम ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और भारतीय गेंदबाजों को जमकर परेशान किया। दक्षिण अफ्रीका के लिए मुथुसामी ने शतक लगाया, जबकि मार्को यानसेन 93 रन बनाकर आउट हुए।
मुथुसामी का बेहतरीन शतक, यानसन का शानदार योगदान
साउथ अफ्रीका की पारी में सबसे अहम भूमिका ऑलराउंडर सेनुरन मुथुसामी ने निभाई। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अपनी करियर की बेहतरीन पारी खेलते हुए 109 रन बनाए। पारी के दौरान उन्होंने संयम और आक्रामकता का शानदार संतुलन दिखाया। मुथुसामी ने भारत के गेंदबाजों को लगातार परेशान किया और टीम को बड़े स्कोर की ओर ले गए।
उनके साथ मार्को यानसन ने भी उम्दा बल्लेबाजी की और 93 रनों की कीमती पारी खेली। वे अपने पहले शतक से सिर्फ 7 रन दूर रह गए, लेकिन भारत को अहम सफलता दिलाते हुए मोहम्मद सिराज ने उन्हें आउट किया। इन दोनों बल्लेबाजों ने सातवें विकेट के लिए महत्वपूर्ण साझेदारी करके भारतीय गेंदबाजों पर दबाव बनाया।
पहले दिन मिला मजबूत शुरुआत का फायदा
पहले दिन साउथ अफ्रीका ने 6 विकेट पर 247 रन बना लिए थे। तब टीम के लिए ट्रिस्टन स्टब्स (49) और कप्तान टेम्बा बावुमा (41) ने उपयोगी पारियाँ खेलकर मंच तैयार किया था। दूसरे दिन मुथुसामी और यानसन ने इस शुरुआत को बड़े स्कोर में तब्दील कर दिया।
भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन
भारत की ओर से स्पिनर कुलदीप यादव सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने खूबसूरत स्पिन और विविधताओं से साउथ अफ्रीका के निचले क्रम को परेशान करते हुए 4 विकेट झटके।
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने भी अच्छी लय में गेंदबाजी की और 2-2 विकेट हासिल किए। वहीं, ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने भी लगातार सही लाइन-लेंथ पर गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट अपने नाम किए।
भारत की चुनौती
489 रन का विशाल स्कोर भारत के लिए चुनौतीपूर्ण जरूर है, लेकिन गुवाहाटी की पिच अभी भी बल्लेबाजी के लिए अनुकूल दिखाई दे रही है। टीम इंडिया की निगाहें मजबूत शुरुआत और पहली पारी में करारा जवाब देने पर होंगी। कुल मिलाकर, साउथ अफ्रीका ने अनुशासित बल्लेबाजी करते हुए भारत पर दबदबा कायम किया है। अब देखना होगा कि भारतीय बल्लेबाज इस बड़े स्कोर का कितना मजबूत जवाब देते हैं।
भारत और दक्षिण अफ्रीका दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: केएल राहुल, यशस्वी जयसवाल, साई सुदर्शन, ध्रुव जुरेल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), रवींद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
दक्षिण अफ्रीका: एडेन मार्करम, रेयान रिकेल्टन, वियान मुल्डर, तेम्बा बावुमा (कप्तान), टोनी डी जोर्जी ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरेन (विकेटकीपर), मार्को यानसेन, सेनुरन मुथुसामी, साइमन हार्मर, केशव महाराज।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

