कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश में ग्वालियर क्राइम ब्रांच पुलिस ने रिटायर्ड शिक्षिका से ऑनलाइन 51 लाख ठगी मामले में चार आरोपियों को राजस्थान से गिरफ्तार किया है। यह चारों आरोपी रकम को फर्जी खातों में जमा कर सरगना तक पहुंचाने का काम करते थे। आरोपियों ने बताया कि बाहर से पढ़ने आए छात्रों को झांसे में लेकर उनके नाम से खाते खुलवाए और इनमें शिक्षिका से लूटा पैसा जमा कराया गया। वहीं पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है।

दरअसल, शहर के सीपी कॉलोनी निवासी रिटायर्ड शिक्षिका आशा भटनागर को फ्रॉडस्टर्स ने मुंबई पुलिस बनकर कॉल किया, और उन पर मुंबई में 24 FIR दर्ज होना बताकर उन्हें धमकाया। जिससे शिक्षिका आशा डर गई। इसी का फायदा उठाकर बदमाशों ने आशा को डिजिटल अरेस्ट कर उनके खाते से 51 लाख रुपए ऑनलाइन लूट लिs। वहीं खाते से निकाली रकम आरोपियों ने कश्मीर में रियल एस्टेट कारोबारी मीर मुदस्सर के पीएनबी की श्रीनगर ब्रांच खाते में जमा की। मुदस्सर ने अपना कमीशन काटकर राजस्थान में सुनील विश्नोई के खाते में पैसे भेज दिए।

खबर का असर: मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टरों ने छलकाए जाम, प्रबंधन ने किया निष्कासित, जुर्माना भी लगाया

शिकायत के बाद पुलिस ने आशा भटनागर के बैंक खाते से निकाला गया पैसा किन बैंक खातो में गया। उसकी जांच की तो वो पैसे राजस्थान के चार बैंक खाते मिले। इन्हें खंगालने पर फर्जी खाते खुलवाने वाली विश्नोई गैंग भी पुलिस की गिरफ्त में आई। पुलिस ने जैसलमेर के रहने वाले सुनील विश्नोई को पकड़ा और उससे पूछताछ की गई। सुनील विश्नोई ने बताया कि धंधे में उसके गांव के प्रदीप वेश्नोई, मनीशंकर विश्नोई और विकास विश्नोई जोधपुर राजस्थान के रहने वाले शामिल है। जब पुलिस ने गैंग को राउंडअप कर पूछताछ की गई तो आरोपियो ने बताया कि फर्जी खाते खुलवाने और उन्हें ऑपरेट करने का सरगना सुनील विश्नोई है।

MP Crime: दतिया में फंदे पर लटका मिला बुजुर्ग, विदिशा में घाट पर तैरती मिली महिला की लाश, भोपाल के बड़ा तालाब में शव मिलने से फैली सनसनी

आशा भटनागर से ऑनलाइन लूटी रकम में सुनील को 90 हजार कमीशन मिला था। बाकी तीनों मेंबर को खर्चे के लिए 10-10 हजार थमाया था। वहीं पैसा खातों में जमा करने का ठेका राजकोट गुजरात के रहने वाले अक्षय बागड़िया देता है। इसलिए उन्होंने सीकर में पढ़ने आए छात्रों को पैसा कमाने का झांसा देकर तमाम खाते खुलवाए हैं। मामले में पुलिस ने ऑनलाइन 51 लाख रुपए मामले में मास्टरमाइंड कुणाल जायसवाल भिलाई छत्तीसगढ़ के अलावा कश्मीर का रियल एस्टेट कारोबारी मीर मुदस्सर, अक्षय बागड़िया को जेल भेज चुकी हैं। फिलहाल क्राइम ब्रांच पुलिस ने गैंग के चारों आरोपियों से इस वारदात में शामिल अन्य लोगों की पूछताछ कर रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H