कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर के जीवाजी विश्वविद्यालय की बड़ी लापरवाही सामने आई है। बीकॉम और बीएससी ऑनर्स की 68 कॉपियां गायब हो गई है। यह सभी कॉपी शासकीय डाक से मूल्यांकन के लिए भिंड के कॉलेज के लिए भेजी गई थी। जहां बीच में ही ये अचानक गायब गई। अब विवि प्रबंधन छात्र-छात्राओं के हित को देखते हुए उन्हें औसत अंक देने पर विचार कर रहा है।
दरअसल, जीवाजी विश्वविद्यालय प्रबंधन ने बीकॉम ऑनर्स और बीएससी ऑनर्स थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा जनवरी महीने में आयोजित की थी। इसके बाद कॉपी का मूल्यांकन कराया जाना था। अलग-अलग विषय की कॉपियां अलग-अलग मूल्यांकनकर्ताओं के पास भेजी जानी थी। इसी क्रम में बीकॉम ऑनर्स थर्ड सेमेस्टर की 50 और बीएससी ऑनर्स की 18 कॉपियों का बंडल स्पीड पोस्ट के जरिए भिंड भेजा गया, लेकिन यह कॉपियां भिंड नहीं पहुंची।
NEET Exam में गड़बड़ी का मामला: दिग्विजय ने उठाए सवाल, परीक्षा निरस्त कर दोबारा आयोजित कराने की मांग
पहले भी हो चुकी है गायब
ऐसे में जब विश्वविद्यालय प्रबंधन ने भिंड शासकीय कॉलेज में कॉपियां के संबंध में जानकारी पूछी तो वहां बताया गया कि स्पीड पोस्ट का कोई भी डाक कॉलेज को प्राप्त नहीं हुआ है। ऐसे में अब विश्वविद्यालय प्रबंधन पोस्ट ऑफिस प्रबंधन से बातचीत कर कॉपियों की तलाश में जुट गया है। फिलहाल छात्र-छात्राओं को औसत अंक दिए जाने की प्रक्रिया पर विचार किया जा रहा है, लेकिन गौर करने वाली बात यह भी है कि यह पहला ऐसा मौका नहीं है, जब विश्वविद्यालय की कॉपियां गायब हुई है। इससे पहले भी परीक्षा भवन से कॉपियां गायब हो चुकी है।
निगम में जिंदा को मृत बताकर पैसे निकालेः घोटाले को लेकर कांग्रेस का बड़ा आरोप, महापौर ने झाड़ा पल्ला
होनहार छात्रों को उठाना पड़ेगा खामियाजा
पिछले वर्ष एक मूल्यांकनकर्ता शिक्षक के घर के सामने से कॉपियों का बंडल गायब हो गया था। शिक्षक ने बंडल गाड़ी की डिग्गी में रखा था और दरवाजे को खुलवाने लगा। इसी दौरान कोई बंडल चोरी कर ले गया। इसके साथ ही परीक्षा भवन से भी कुछ कॉपियां गायब हुई थी। इन दोनों ही मामलों में विद्यार्थियों को औसत अंक दिए गए थे। विश्वविद्यालय प्रबंधन की इस लापरवाही का जो होनहार छात्र है उनको खामियाजा भी उठाना पड़ेगा, क्योंकि उन्हें औसत अंक से ही संतोष करना पड़ेगा।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक