ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर से नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। जहां उसके दोस्त ने उसे घुमाने के बहाने होटल ले जाकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है। इसी दौरान उसके कुछ अश्लील फोटो और वीडियो भी बना लिए और किसी को बताने पर वायरल करने की धमकी दी। 

पुलिस ने किया गिरफ्तार

कुछ दिन बाद आरोपी के दोस्त ने नाबालिग को वीडियो के आधार पर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। जिससे परेशान होकर नाबालिग अपने परिजनों के साथ थाने पहुंची और शिकायत की। पुलिस ने शिकायत पर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। जबकि उसका साथ देने वाले उसके दोस्त की तलाश शुरू कर दी।

घुमाने के बहाने होटल ले जाकर किया रेप

दरअसल, ग्वालियर की रहने वाली 9वीं क्लास की छात्रा ने गिरवाई थाना पहुंचकर शिकायत कर बताया कि उसकी दोस्ती कुछ समय पहले राहुल सेन नाम के युवक से हुई थी। 31 जुलाई को वह स्कूल से घर आ रही थी। तभी राहुल उसे रास्ते मिल गया और घुमाने के बहाने अपने साथ होटल ले जाकर दुष्कर्म किया। 

साथी ने किया ब्लैकमेल तो थाने पहुंची छात्रा

कुछ समय बाद राहुल का दोस्त संदीप उसे उन वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगा। जिससे परेशान होकर नाबालिग ने सारी बात अपने माता-पिता को बताई और थाने पहुंचकर शिकायत की। वहीं पुलिस ने नाबालिग की शिकायत पर आरोपी राहुल सेन के खिलाफ दुष्कर्म और उसके दोस्त के खिलाफ सहयोग करने का मामला दर्ज करते हुए आरोपी राहुल को भिंड से गिरफ्तार कर उसका साथ देने वाले संदीप की तलाश शुरू कर दी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H