कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में डिजिटल आशिकी के नाम पर ठगी का हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां एक डॉक्टर की पत्नी को लंदन का कारोबारी (NRI) बनकर एक ठग ने अपने जाल में फंसाया और उससे 3.76 लाख रुपए ठग लिए। वहीं पुलिस ने महिला की शिकायत पर अज्ञात ठग के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
READ MORE: बच्चे न होने के तानों से तंग आकर महिला ने लगाई फांसी; सुसाइड नोट में डॉक्टर पति, ससुराल वालों व दो गर्लफ्रेंड पर लगाए प्रताड़ना के आरोप
दोनों के बीच होने लगी प्यार भरी बातें
दअरसल ग्वालियर के हजीरा क्षेत्र निवासी डॉक्टर की पत्नी ने साइबर क्राइम ब्रांच पुलिस से शिकायत कर बताया कि करीब एक महीने पहले उसके मोबाइल पर एक अनजान नंबर से व्हाट्सएप पर हाय लिखा हुआ मैसेज आया था। मैसेज भेजने वाले ने अपना नाम विपिन बताया और कहा कि वह यूनाइटेड किंगडम (UK) में रहता है। धीरे-धीरे दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई और कुछ दिनों बाद प्यार की बातें भी होने लगीं। विपिन ने पीड़िता को लंदन आने का न्यौता भी दिया। लेकिन उसने मना कर दिया। इसके बाद विपिन ने उससे उसकी फोटो और आधार कार्ड का ब्यौरा लिया और फिर दबाव डालकर उसका न्यूड वीडियो भी बनवा लिया। इसके बाद उसने ब्लैकमेलिंग का खेल शुरू कर दिया।
READ MORE: तांत्रिक के जाल में फंसा परिवार: दोगुना सोने की लालच बनी मुसीबत, चंद मिनटों में लाखों की ठगी
ऐसे हुआ ठगी का एहसास
5 दिन पहले पीड़िता को एक अनजान नंबर से कॉल आया। फोन करने वाले ने कहा कि लंदन से एक पार्सल आया है। जिस पर 15 हजार रुपए जीएसटी चार्ज देना पड़ेगा। पीड़िता ने समझा कि विपिन ने गिफ्ट भेजा है। इसलिए बिना सोचे-समझे कॉलर के बताए खाते में पैसे ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद तो पैसे ऐंठने का सिलसिला शुरू हो गया। धोखेबाज ने डॉलर बदलने, परिमट कार्ड और गिफ्ट की रसीद बनवाने के नाम पर नौ बार में महिला से 3.76 लाख रुपए ऐंठ लिए। जिसके बाद और पैसो की मांग आई तो महिला को एहसास हुआ कि उसके साथ फ्रॉड हुआ है। जिसके बाद महिला ने पैसा देने से मना कर दिए तो ठग उसके न्यूड वीडियो वायरल करने की धमकी दी और कुछ वीडियो वायरल भी कर दिए। इससे परेशान पीड़िता ने पुलिस से शिकायत की वही साइबर क्राइम पुलिस ने उसकी शिकायत पर अज्ञात ठग के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें