![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक शख्स ने गर्लफ्रेंड से शादी करने के लिए अपनी पत्नी को धोखे से तलाक दे दिया। उसके बावजूद आरोपी ने दरिंदगी की सारी हदें पार कर दी। तलाक देने के बाद शख्स ने पत्नी को बात करने के लिए घर बुलाया। फिर बंधक बनाकर उसके साथ मारपीट किए और अप्राकृतिक कृत्य (अननेचुरल सेक्स) की वारदात को अंजाम दिया। पीड़िता ने थाने पहुंचकर आरोपी पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। वहीं पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर पति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
दरअसल महाराजपुरा शताब्दीपुरम में रहने वाली 28 वर्षीय महिला की शादी बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के हरिहर नगर में रहने वाले रवि प्रताप से हुआ था। शादी के कुछ दिन तक तो सब ठीक चला। लेकिन उसके बाद रवि उसे परेशान करने लगा और बताया कि वह उससे नहीं अपनी गर्लफ्रेंड से शादी करना चाहता था। लेकिन परिजनों के दबाव में उससे शादी करना पड़ी। जब पीड़िता गर्भवती हुई तो रवि ने उसे जबरन दवा खिला दी और उसका गर्भपात करा दिया। लेकिन महिला पारिवारिक मान सम्मान के कारण चुप्पी साधी रही।
चोर ने मार्बल शोरूम में बोला धावा, छत तोड़कर चुरा ले गया हजारों रुपए, CCTV में कैद
रवि ने पत्नी को बताया कि उसने उसके ऊपर धारा 9 के तहत मामला कोर्ट में लगाया है और इससे उसका तलाक हो जाएगा। इस बात को सुन कर वह घबरा गई। तभी रवि ने उसे बताया कि उसके बताए अनुसार कोर्ट में बयान देगी तो वह उसे नहीं छोड़ेगा और अपने साथ रखेगा। अगर बयान नहीं दिए तो वह उसे छोड़ देगा। पत्नी आरोपी पति की बातों में आ गई और उसने रवि के कहे अनुसार बयान देकर उससे तलाक ले लिया।
भाई के बेटी जन्म पर जब पीड़िता मायके गई थी तब उसका पिता उसे ससुराल छोड़कर वापस गए तो उसके पति रवि ने उसे बताया कि उसे तलाक मिल गया है और अब वह उसके साथ नहीं रह सकता। इतना सुनते ही उसने इसका विरोध किया तो पति ने घर में बंधक बनाकर उसके साथ मारपीट कर दुष्कर्म और अप्राकृतिक कृत्य किया। इस घटना के बाद मायके पक्ष लोगों ने ससुराल पक्ष से बातचीत की तो बात नहीं बनी। जिसके बाद पीड़ित पत्नी परिवार के साथ थाने पहुंची और शिकायत की। वहीं पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर उसके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक