कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में थाना परिसर के बाहर भीषण आग लग गई। इस दुर्घटना में जब्त कर थाने में रखे कई दुपहिया और चार पहिया वाहन इसकी चपेट में आ गए और जलकर ख़ाक हो गई। घटना की सूचना मिलते ही दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने की कोशिश कर रही है। मामला माधवगंज थाना का है। 

बड़ी खबर: भोपाल एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की मिली धमकी, मचा हड़कंप 

दरअसल आपराधिक समेत अन्य मामलों में जब्त किए गए वाहनों को पुलिस थाना परिसर में रखती है। लेकिन आज देर शाम अचानक उनमें आग लग गई जिसके बाद पुलिसकर्मियों में अफरा-तफरी मच गई। सब पानी लेकर आग बुझाने के लिए दौड़े लेकिन तब तक आग ने भयावह रूप ले लिया था। जिस वजह से उसे बुझा नहीं सके। इसके बाद दमकल विभाग को इसकी सूचना दी गई। फ़िलहाल आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। 

‘बूथ कैप्चरिंग सुना था, यहां प्रत्याशी ही लूट लिया’: पीसीसी चीफ का आरोप, कहा-सीता की तरह कैंडिडेट का हरण 

हालांकि यह आग कैसे लगी इसकी जानकारी अब तक सामने नहीं आई है। आग के बुझने के बाद ही जांच में इसकी सच्चाई सामने आएगी कि यह एक दुर्घटना है या फिर किसी ने साजिश के तहत गाड़ियों में आग लगाया है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H