सतीश दुबे, डबरा (ग्वालियर)। मध्य प्रदेश में एक बार फिर पटवारी के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। जहां जमीनी विवाद को लेकर पटवारी से गाली गलौज की और उसकी पिटाई कर दी। प्रदेश में यह कोई पहला मामला नहीं, इसके पहले भी ऐसी कई घटनाएं सामने आ चुकी है। फिलहाल पटवारी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, चितावनी गांव में राजस्व महा अभियान के E KYC का काम कर रहे पटवारी शैतान आदिवासी से मारपीट का मामला सामने आया है। जमीनी विवाद के प्रकरण को लेकर पटवारी से जसवंत सिंह रावत ने मारपीट की है। इस दौरान कोटवार भी घटना स्थल पर मौजूद थे। मारपीट की घटना के बाद पटवारी संघ के सभी पटवारी एकत्रित होकर देहात थाने पहुंचे और आरोपी जशवंत रावत पर मामला दर्ज कराया।
ये भी पढ़ें: BIG BREAKING: NCL के अधिकारियों के ठिकानों पर CBI की रेड, सप्लायर गिरफ्तार, जांच जारी…
पीड़ित पटवारी शैतान आदिवासी ने बताया कि एक जमीन से संबंधित आवेदन को लेकर जशवंत रावत आया और गली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। मुश्किल से मेरे साथ मौजूद कोटवारों ने बीच बचाव किया। वहीं पटवारी की शिकायत पर देहात थाना पुलिस ने शासकीय कार्य में बाधा का मामला दर्ज किया है।
आपको बता दें कि इससे पहले भी पटवारियों से मारपीट के मामले सामने आते रहे है। अभी हाल ही में भितरवार थाना क्षेत्र में महिला पटवारी से मारपीट हुई थी। वहीं जतर्थी गांव में आर आई पटवारी से सीमांकन विवाद में मारपीट हुई और अब डबरा देहात थाना क्षेत्र में भी पटवारी से मारपीट का मामला सामने आया है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक