कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर (Gwalior) में एयरफोर्स कर्मचारी का बेटा सर्पदंश का शिकार हो गया। सरकारी क्वार्टर में सांप के काटने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा है। यह पूरा मामला महाराजपुरा थाना क्षेत्र का है।

ग्वालियर एयर फोर्स स्टेशन में पदस्थ आनंद चौबे केम्पस के सरकारी क्वार्टर में रहते है। उनका 10 साल का बेटा रोहन घर में सो रहा था। वह रात के वक्त वॉशरूम गया था, इस दौरान एक जहरीले सांप ने उसके पैर में काट लिया। बच्चे की चीख पुकार सुनकर उसके परिजन उसे शहर के एक प्राइवेट अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

ये भी पढ़ें: OMG: शादी समारोह के दौरान घर में निकला 10 फीट लंबा अजगर, मची भगदड़

फिलहाल महाराजपुरा थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस भिजवा कर आगे की जांच शुरू कर दी है। गौरतलब है कि बारिश के मौसम के दौरान ग्वालियर में सर्पदंश के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। बीते एक सप्ताह में ही 30 से अधिक सर्पदंश के मामलों में 10 से ज्यादा लोगों की मौत भी हुई है।

ये भी पढ़ें: MP Police Transfer: ASI, प्रधान आरक्षक, कांस्टेबल समेत कई पुलिसकर्मी हुए इधर से उधर, आदेश जारी

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m