कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विशेष विमान को क्लीयरेंस नहीं मिलने पर वह लगभग 01 घंटे से ज्यादा देरी के बाद उड़ान भर सके। दिल्ली के पालम वायुसेना लैंडिंग क्षेत्र में बारिश की वजह से उनके विमान को ग्वालियर एयरफोर्स स्टेशन से क्लीयरेंस नहीं मिला सका था। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने इसकी जानकारी दी है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को मध्य प्रदेश के दौरे पर आए थे। वे दोपहर करीब 2 बजे के लगभग ग्वालियर के महाराजपुरा एयरफोर्स स्टेशन पहुंचे। यहां से प्रधानमंत्री हेलीकॉप्टर के जरिए अशोकनगर जिले के लिए रवाना हुए। अशोकनगर के आनंदपुर धाम में पूजा अर्चना की और सत्संग में शामिल हुए। इसके बाद शाम करीब 6.15 बजे अशोकनगर से वायु सेना के हेलीकॉप्टर से ग्वालियर महाराजपुरा एयरबेस पहुंचे।

ये भी पढ़ें: PM मोदी पहुंचे आनंदपुर धाम: परमहंस अद्वैत मत के मंदिरों की पूजा-अर्चना, सत्संग में होंगे शामिल

विशेष विमान में बैठने से पहले PM मोदी से जिले के प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, मंत्री नारायण सिंह कुशवाह, सांसद भरत सिंह कुशवाह सहित मध्य प्रदेश के डीजीपी और अन्य ने मुलाकात की। पीएम मोदी ग्वालियर एयरबेस पर सभी से पांच मिनट की सौजन्य भेंट के बाद विशेष विमान में सवार हो गए। लेकिन दिल्ली स्तिथ पालम वायुसेना लैंडिंग क्षेत्र में अत्यधिक बारिश के कारण प्रधानमंत्री के प्लेन को क्लीयरेंस नहीं मिला।

ये भी पढ़ें: PM Narendra Modi MP Visit: अशोकनगर से पहले ग्वालियर में लैंड होगा PM मोदी का विमान, प्रशासन अलर्ट, 5 मिनट बाद हेलीकॉप्टर से होंगे रवाना

लगभग 15 मिनट प्लेन में क्लीयरेंस का इंतजार करने के बाद पीएम मोदी प्लेन से बाहर आये और ग्रीन रूम में समय बिताया।इस दौरान मौसम वैज्ञानिकों को मौसम की जानकारी जुटाने के साथ ही पालम एयरवेज पर क्लीयरेंस को लेकर पल-पल का अपडेट अधिकारियों के द्वारा लिया जाता रहा। जब पीएम मोदी के विमान को क्लीयरेंस मिला तो वह लगभग 7:30 बजे ग्वालियर एयर फोर्स स्टेशन से उड़ान भर सके। इस तरह खराब मौसम की वजह से पीएम मोदी को ग्वालियर एयर फोर्स स्टेशन पर लगभग 1 घंटे से ज्यादा समय बिताना पड़ा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H