कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। सुनो सरकार, जोखिम में है जान, जी हां मध्य प्रदेश के ग्वालियर से खराब खस्ता हाल सड़कों से जुड़े कई मामले सामने आ चुके हैं। इन्हीं जर्जर खस्ताहाल सड़क के कारण एक गांव में एंबुलेंस नहीं पहुंच सकी। जिसके चलते प्रसूता को तेज दर्द होने पर स्कूटी से हॉस्पिटल ले जाना पड़ा। ग्रामीणों ने इसका वीडियो बनाया, जो अब सामने आया है। ग्रामीणों ने खराब सड़क को लेकर नाराजगी भी जाहिर की है।
दरअसल, यह मामला घाटीगांव क्षेत्र के राई का पुरा बस्ती का है। जहां रहने वाली एक गर्भवती महिला को अचानक तेज प्रसव पीड़ा होने लगी। परिजनों ने एंबुलेंस को सूचना दी लेकिन गड्ढेदार और जलभराव वाली खस्ताहाल सड़क को देखकर एंबुलेंस चालक लौट गया। यह आरोप ग्रामीणों के द्वारा लगाया गया है। इस इमरजेंसी के हालात में परिजन स्कूटी पर गर्भवती महिला को अस्पताल लेकर गए।
ये भी पढ़ें: साइड मांगना पड़ा महंगा: हैवानों ने पिता-बेटी पर डंडे से किया हमला, अस्पताल में भर्ती
ग्रामीणों ने इसका वीडियो भी बनाया है जो सोशल मीडिया के जरिए जिम्मेदार अधिकारियों और शासन तक भेजा गया है। आपको बता दें कि ग्वालियर शहरी क्षेत्र में चमचमाती हुई सड़कें अचानक जमीन में धसकने से बदनाम हो चुकी है। वहीं दूसरी ओर अब ग्रामीण क्षेत्र के गांव बस्ती को जोड़ने वाली सड़क के ही न होने का यह मामला सामने आया है। यही वजह है कि ग्रामीणों ने गांव की सड़क बनाने की गुहार लगाई है।
ये भी पढ़ें: मातम में बदली राखी की खुशियां: दो बाइक की आमने-सामने टक्कर, 2 बच्चे समेत जीजा-साले ने तोड़ा दम
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें