कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर के जीवाजी विश्वविद्यालय के खिलाफ छात्राओं ने मोर्चा खोल दिया। सैंकड़ों की संख्या में स्टूडेंट्स ने कुलगुरु के बंगले का घेराव कर दिया। छात्राएं बंगले के गेट पर धरने पर बैठक गई। दरअसल, बीकॉम की 1300 में 950 छात्राओं को जीरो मार्क्स दिए गए हैं। बताया गया कि तीन विषयों में जीरो नंबर मिला है। जिसके चलते कॉलेज उनका गुस्सा फूट पड़ा।

शनिवार को ग्वालियर के मुरार स्थित विजया राजे गर्ल्स कॉलेज की छात्राओं ने कुलगुरु प्रो अविनाश तिवारी के बंगले का घेराव कर दिया। बताया जा रहा है कि बीकॉम सेकंड ईयर में पढ़ने वाली 1300 में से 950 छात्राओं को शून्य नंबर दिया गया है। बीकॉम फर्स्ट ईयर में टॉप आई छात्राओं को भी जीरो नंबर मिले है। इसे लेकर मोर्चा खोल दिया है।

ये भी पढ़ें: गर्ल्स कॉलेज में अश्लील वीडियो कांड: S.I.T. को सौंपा जांच का जिम्मा, महिला अफसर समेत साइबर एक्सपर्ट भी टीम में शामिल

छात्राओं ने कुलगुरु के बंगले के गेट पर जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस और छात्राओं के बीच झड़प की खबरें भी आई है। वहीं धरना प्रर्दशन की सूचना पर यूनिवर्सिटी प्रबंधन के लोग आनन-फानन में मौके पर पहुंचे। परीक्षा नियंत्रक और एसडीएम छात्राओं को मानने में जुटे हुए हैं। वहीं रजिस्ट्रार ने छात्राओं से मुलाकात कर बात करने को कहा है। आपको बता दें कि छात्राएं एक्सपर्ट से कॉपी चेक करने की मांग कर रही है।

ये भी पढ़ें: हिंदी दिवस पर सीएम डॉ मोहन बोले- अंग्रेज अंग्रेजी छोड़ गए, हमें पूर्णवलोकन करने की जरूरत, हिंदू का मतलब सिंध नदी के इधर वाले लोग, संस्कृति मंत्री ने इंग्लिश मीडियम पढ़ाई पर उठाए सवाल

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m