कमल वर्मा, ग्वालियर। सोशल मीडिया न चलाना आना और सीधा-साधा होना एक पति के लिए जानलेवा साबित हुआ। पत्नी को ‘एडवांस’ पति चाहिए था, लेकिन उसका पति अनपढ़ और सरल स्वभाव का था। उसने अपने ममेरे जेठ से मिलकर सोशल मीडिया के जरिए प्रेम संबंध बनाए और पति को मौत के घाट उतरवा दिया। पुलिस ने आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है और उनके खिलाफ कार्रवाई की शुरू कर दी है।

हाथियों का आतंक: 20 हाथियों का दल मचा रहा उत्पात, खड़ी फसल को पहुंचाया नुकसान, दहशत में रात गुजार रहे ग्रामीण

क्या है पूरा मामला ?


ग्वालियर देहात के उटीला थाना पुलिस को 5 सितंबर की सुबह ग्राम भोगीपुरा रोड के किनारे स्थित खेत के एक कुएं में एक युवक की लाश मिलने की सूचना मिली। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और शव को कुएं से बाहर निकाला। इसके बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच शुरू की।

जांच में खुलासा हुआ कि मृतक के सिर पर पत्थर से हमला किया गया था, जिससे उसकी मौत हो गई थी। हत्या के बाद आरोपी ने शव को छुपाने के लिए कुएं में फेंक दिया था। मृतक की शिनाख्त न हो पाने के कारण पुलिस ने जिले और आसपास के इलाकों में जानकारी भेजी और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया।

PG डॉक्टर के वायरल वीडियो का मामलाः तीन सदस्यीय जांच कमेटी आज देगी अपनी रिपोर्ट, जानें क्या है मामला

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले और बारीकी से जांच की। उटीला थाना प्रभारी शिवम राजावत ने ई-रक्षक ऐप के माध्यम से भिंड जिले के आलमपुर थाना में दर्ज एक गुमशुदगी रिपोर्ट का संदर्भ लिया, जिससे मृतक की पहचान महावीर शरण कौरव, निवासी ग्राम ररुआ, आलमपुर, जिला भिंड के रूप में हुई।

मृतक के परिवार से पूछताछ में पता चला कि महावीर को उसका ममेरे भाई सुरेंद्र कौरव ग्वालियर लेकर आया था। जब पुलिस ने सुरेंद्र की कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) चेक की, तो पता चला कि घटना के समय मृतक की पत्नी ज्योति से लगातार संपर्क हो रहा था। ज्योति के फोन की जांच की गई, तो पाया गया कि फोन पूरी तरह से फॉर्मेट किया हुआ था, जिससे पुलिस का शक गहरा गया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी सुरेंद्र सिंह कौरव, निवासी मुरावली थाना दबोह, को चिन्हित किया। उसकी लोकेशन अयोध्या में मिली, लेकिन जब पुलिस टीम अयोध्या पहुंची, तो आरोपी वहां से भाग चुका था। पुलिस ने पीछा करते हुए उसे मोहनपुर हाईवे पर पकड़ लिया।

पूछताछ में सुरेंद्र ने महावीर शरण कौरव की हत्या में अपनी संलिप्तता कबूल कर ली। उसने बताया कि मृतक की पत्नी ज्योति कौरव से दो साल पहले सोशल मीडिया के जरिए उसकी दोस्ती हुई थी, जो बाद में प्रेम संबंधों में बदल गई। महावीर को उनके प्रेम संबंधों का शक हो गया था, इसलिए उसने सुरेंद्र और ज्योति के खिलाफ कदम उठाने की सोची थी। इस पर सुरेंद्र ने ज्योति के साथ मिलकर महावीर की हत्या की साजिश रची।

सुरेंद्र ने महावीर को ग्वालियर जेल मिलने के बहाने बुलाया और घर लौटते समय ग्राम भोगीपुरा के सुनसान इलाके में नशे का सेवन कराया। उसी समय ज्योति का कॉल आया, जिसे देखकर महावीर को सुरेंद्र और ज्योति के रिश्ते का शक हो गया, और दोनों के बीच विवाद हो गया। इसके बाद सुरेंद्र ने महावीर की हत्या कर दी और शव को कुएं में फेंक दिया।

पुलिस ने मृतक की पत्नी ज्योति कौरव को भी गिरफ्तार कर लिया है। उसने पुलिस के सामने कबूल किया कि उसका पति अनपढ़ और सीधा-साधा था, जो सोशल मीडिया का इस्तेमाल नहीं करता था। इसलिए उसने ममेरे जेठ सुरेंद्र के साथ मिलकर अपने पति की हत्या की योजना बनाई और उसे अंजाम तक पहुंचाया। फिलहाल पुलिस ने मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m