कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के अन्य जिलों की तरह ग्वालियर में भी लंपी वायरस को लेकर अलर्ट देखना मिल रहा है। निगम की बंधौली गौशाला में लंपी वायरस सिम्टम्स वाली आइसोलेशन में भर्ती एक बछिया की मौत हो गयी है। पशुपालन विभाग को भोपाल भेजे गए सैंपल की जांच रिपोर्ट का इंतजार है।

दरअसल, प्रदेश में हाल ही में लंपी वायरस के मामले डिटेक्ट हुए है। जिसके बाद लंपी वायरस से गौवंश की सुरक्षा को ध्यान में रखकर जिले में विशेष टीकाकरण अभियान जारी है। अब तक 32,600 गौवंश का टीकाकरण किया जा चुका है। वहीं मेला ग्राउंड में कलेक्शन सेंटर बनाया गया है। जहां से बंधौली गौशाला जिसे आइसोलेशन सेंटर बनाया गया है, वहां पशु चिकित्सकों की मौजूदगी में इलाज किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: जबलपुर में कार ने डॉग के बच्चे को कुचला: तड़प-तड़प कर तोड़ा दम, CCTV में कैद हुई घटना

वर्तमान में भर्ती तीन गौवंश के सैंपल भोपाल लैब में जांच के लिए भेजे गए है। जिनमें से एक बछिया की मौत बीती रात हुई है। जिला पंचायत सीईओ सोजान सिंह रावत ने कहा कि गौवंश को लंपी वायरस से सुरक्षित रखने के लिए पशु विभाग के साथ प्रशासनिक टीम को विशेष निर्देश दिए गए है। ताकि स्थिति नियंत्रण में रहे। साथ ही लगातार गौवंश पशुओं की निगरानी रखी जा सके।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H