कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर कलेक्टर कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान अनूठा नवाचार किया गया है। अब हर मंगलवार को जनसुनवाई में आने वाले दिव्यांग, बुजुर्ग और गर्भवती महिलाओं को ‘सारथी’ सेवा का लाभ दिया जा रहा है। कलेक्टर रुचिका चौहान की पहल पर अपनी समस्या को हल कराने कलेक्ट्रेट पहुंचने वाले इन लोगों को ‘सारथी’ सुविधा का लाभ मिलना शुरू हो गया है।

दरअसल, चलने-फिरने में कठिनाई महसूस करने वाले लोगों को अब पहाड़ी पर स्थित कलेक्ट्रेट तक पहुंचाने के लिए तलहटी स्थित मुख्य द्वार पर ‘सारथी’ वाहन हर मंगलवार को मिलेगा। इस सुविधा का लाभ बुजुर्गों और दिव्यांगों के साथ ही गर्भवती महिलाओं को मिल सकेगा।

देश के टॉप 10 मीडिया हाउस में शामिल हुआ Lalluram, पाठकों का आभार…

ग्वालियर कलेक्टर की इस अनूठी पहल की हर तरफ तारीफ हो रही है। अभी तक ग्वालियर कलेक्टर पहाड़ी पर पहुंचने के लिए बुजुर्गों, महिलाओं और दिव्यांगजनों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था, लेकिन अब सारथी सेवा शुरू होने से जनसुनवाई में इन्हें यह सुविधा उपलब्ध रहेगी।

पूर्व CM की सुरक्षा में तैनात अधिकारी को पाकिस्तान और दुबई से आया फोन, क्राइम ब्रांच का अफसर बताकर पूछी लोकेशन, जांच में जुटी इंटेलिजेंस टीम

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H