कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में लोकायुक्त पुलिस ने पटवारी को 35 हज़ार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है। पटवारी ने जमीन के नामांतरण के एवज में रिश्वत मांगी थी। पूरा सौदा 45 हज़ार रुपये में तय हुआ था। आरोपी पटवारी 10 हजार रूपये पहली किस्त के रूप में पहले ही ले चुका था। वहीं दूसरी किश्त लेने के दौरान पटवारी शैलेंद्र सिंह परिहार को अकड़ लिया गया। भाजपा के जनपद उपाध्यक्ष जगमोहन प्रजापति से पटवारी ने रिश्वत मांगी थी। फिलहाल ग्वालियर लोकायुक्त पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
दरअसल लोकायुक्त पुलिस से ग्वालियर के रहने वाले जगमोहन प्रजापति ने शिकायत की थी कि उसके भाइयों की ग्राम बनबार स्थित कृषि भूमि का नामांतरण आदेश अमल करवाने के एवज में पटवारी ने 80 हजार रुपए रिश्वत की मांग की गई। जिसमे 45000 रुपये में बात तय हुई। नामातंरण आदेश अमल करवाने के एवज में रिश्वत की मांग करने वाला पटवारी शैलेंद्र सिंह परिहार तहसील चीनोर के बनवार गांव में पदस्थ था।
आरोपी पटवारी ने 10 हजार रुपए पूर्व में पहली किस्त के रूप में ले लिए थे। आज मंगलवार को सन वैली के सामने रोड पर शेष 35000 हजार रुपए लेने आया था। तभी रिश्वत लेते रंगे हाथों उसे लोकयुक्त पुलिस ने पकड़ लिया। मौके की कार्यवाही के बाद आरोपी को लेकर लोकायुक्त दल थाना विश्वविद्यालय ग्वालियर पहुंचा। जहाँ आरोपी के विरुद्ध आगामी कार्यवाही की गई।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक