कमल वर्मा, ग्वालियर। बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी आज परिवार के साथ ग्वालियर पहुंचे. डिप्टी सीएम बीजेपी सांसद भारत सिंह कुशवाहा के निवास पर पहुंचे और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इसके बाद वे दतिया जिले में स्थित मां पीतांबरा पीठ के दर्शन करने के लिए रवाना हो गए. इसे पहले मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि जल्द ही वे अयोध्या जाएंगे और भगवान राम के सामने अपने पगड़ी उतार कर मुंडन कराएंगे.

दरअसल, बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने मुंडन करने वाली बात पर कहा कि मैं 2 तारीख को मैं अयोध्या जाऊंगा. हम तो भगवान राम के वंशज हैं. लव कुश समाज से आते है तो हम भगवान राम के दर्शन करेंगे और यह मुरैठा (पगड़ी) खोलने का जो मेरा प्रयत्न था. वह मैं वहां खोलूंगा, क्योंकि हमने यह प्रयत्न किया था कि नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री पद से हटाना. फिर भाजपा ने समर्थन दिया और मुख्यमंत्री बनाया. अब भारतीय जनता पार्टी और प्रदेश के हित में भगवान राम को मैं अपना पगड़ी समर्पित करूंगा.

बिहार में एक के बाद एक टूटर रहे पुलों को लेकर उन्होंने कहा कि सब पर जांच चल रही है. किन लोगों ने यह काम किया है. किन लोगों ने इसमें गड़बड़ी की है, सब पर कार्रवाई करके जेल में डाला जाएगा. जातिगत जनगणना को लेकर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा बीजेपी ने सपोर्ट करके जातीय सर्वे वहां कराया था और बीजेपी इसका विरोधी नहीं है. गृहमंत्री अमित शाह ने स्पष्ट तौर पर कहा कि हम विरोधी नहीं हैं. हम चाहते हैं कि सबकी जांच हो. सबका पता चले कौन कहां, किसकी कितनी जनसंख्या है. हम उचित समय पर निर्णय लेंगे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस पर निर्णय लेंगे।

राहुल गांधी के नीट एग्जाम को लेकर दिए गए बयान पर डिप्टी सीएम ने कहा कि राहुल गांधी क्या कहते हैं, इसका उन्हें खुद नहीं पता. इस देश में उनके पिताजी ने क्या कृत किया है पूरा हिंदुस्तान ने देखा है. मंडल कमीशन इस देश में लागू हो रहा था तो राजीव गांधीजी विरोध कर रहे थे. जब दलित और आदिवासियों आरक्षण 1952 में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने दिया था तब भी पंडित नेहरू विरोध कर रहे थे. इसलिए आरक्षण विरोधी कांग्रेस है. आरक्षण विरोधी इंडिया गठबंधन है. यह स्पष्ट है इस देश में जब-जब आरक्षण की बात हुई है चाहे वह बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने प्रस्ताव लाया हो तब भी पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने समर्थन किया था.

सम्राट चौधरी ने कहा कि जब इस देश में मंडल कमीशन आया कांग्रेस पार्टी विरोध कर रही थी, तब अटल बिहारी वाजपेई और लालकृष्ण आडवाणी समर्थन कर रहे थे. समर्थन करके हम लोगों ने उसको पास कराया, इसलिए इस देश में सब आरक्षण में आते हैं. ऐसा कोई वर्ग नहीं है जो आरक्षण से बाहर है, लेकिन इसके बावजूद देश में लोग गरीब हैं. इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काम कर रहे हैं.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m