कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां प्लेटफॉर्म बदलने की जल्दबाजी में एक महिला की जान चली गई। बताया जा रहा है कि वह मालगाड़ी के नीचे से जा रही थी। इस दौरान गाड़ी चलने लगी। एक ही झटके में महिला की जान निकल गई। फिलहाल महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी गई है।
यह पूरी घटना ग्वालियर के बिरलानगर स्टेशन की है। जानकारी के मुताबिक, केशकली जाटव नाम की महिला ने प्लेटफॉर्म बदलने के लिए ऐसा कदम उठाया कि उसकी मौत हो गई। दरअसल, प्लेटफॉर्म पर एक मालगाड़ी खड़ी थी। केशकली जाटव प्लेटफॉर्म बदलने के लिए मालगाड़ी के नीचे से गुजर रही थी। इसी दौरान ट्रेन चल पड़ी। जल्दबाजी के चक्कर में केशकली की जान निकल गई।
ये भी पढ़ें: रोशनी बुझते ही चली गई जान: चिमनी जलाकर सो रहा था युवक, अचानक भड़क उठी चिंगारी और जिंदा जल गया
यह नजारा देख स्टेशन पर मौजूद लोगों के रोंगटे खड़े हो गए। वहीं घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा। मृतिका भिंड जिले के गोरमी की रहने वाली बताई जा रही है। फिलहाल जीआरपी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें: बताओ क्या जमाना आ गयाः घर के सामने से गुजरने पर कुल्हाड़ी से काट दिया कान, आरोपी को भेजा जेल
इस हादसे से सबक लेने की जरूरत है। अगर आप भी ऐसी गलती करती है तो सावधान रहे, आपकी भी जान जा सकती है। ऐसी गलती न हरगिज करें। प्लेटफॉर्म बदलने के लिए स्टेशन के फुटओवर ब्रिज का ही उपयोग करें। इसे लेकर आप खुद भी और दूसरों को भी सजग करें।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें