कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव (MP Election 2023) के लिए वोटिंग (Madhya Pradesh Election Voting 2023) जारी है। सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोट डाले जाएंगे। इसी कड़ी में ग्वालियर में मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, पूर्व मंत्री इमरती देवी, कांग्रेस प्रत्याशी सुरेश राजे और बीजेपी उम्मीदवार माया सिंह ने अलग अलग बूथों पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस दौरान नेताओं ने अपनी-अपनी सरकार बनने का दावा भी किया हैं।
ग्वालियर विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी और प्रदेश सरकार में मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर अपने परिवार संग हजीरा बालक उच्चतर माध्यमिक स्कूल में बने मतदान केंद्र पहुंचे। जहां उन्होंने अपनी पत्नी, बेटी और बेटे के साथ मतदान किया। इस दौरान प्रद्युम्न तोमर ने प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने का दावा किया।
ढाई फीट का मतदाता: बहन की गोद में पहुंचा मतदान केंद्र, उत्साहित नजर आया छोटे कद का वोटर, देखें Video
मंत्री प्रद्युम्न तोमर पर कांग्रेस प्रत्याशी ने लगाए आरोप
इधर, प्रद्युम्न सिंह तोमर के सामने कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ रहे सुनील शर्मा ने मंत्री पर गंभीर आरोप लगाया है। सुनील शर्मा ने उनके पोलिंग एजेंट के साथ मारपीट का आरोप लगाया है। उन्होंने प्रशासन से इस मामले की शिकायत की बात कही है। वहीं मंत्री तोमर ने कांग्रेस उम्मीदवार के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया।
पूर्व मंत्री इमरती ने किया मतदान
डबरा से भाजपा प्रत्याशी व पूर्व मंत्री इमरती देवी ने वोटिंग की। इस दौरान उन्होंने डबरा सीट भाजपा की जीत के साथ प्रदेश में बीजेपी सरकार बनने की बात कही। उन्होंने कहा कि महिलाओं को लाड़ली बहना सहित अन्य योजनाओं का लाभ मिल रहा है।
Fake voting in MP: फर्जी तरीके से डल गया वोट, अधेड़ महिला पहुंची मतदान केंद्र तो हुआ खुलासा
कांग्रेस प्रत्याशी ने डाला वोट
डबरा से कांग्रेस प्रत्याशी व विधायक सुरेश राजे ने भी मतदान किया। सुरेश राजे ने डबरा सीट पर 30 हजार वोट से जीत का दावा किया है। उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में शिवराज सरकार जा रही है, कमलनाथ की सरकार बनेगी।
बीजेपी प्रत्याशी ने भी वोटिंग
वहीं ग्वालियर पूर्व विधानसभा सीट की बीजेपी प्रत्याशी माया सिंह ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उन्होंने AMI शिशु मंदिर मतदान केंद्र पर पहुंचकर वोट डाला। इस दौरान माया सिंह ने MP में BJP की सरकार बनने का दावा किया है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक