कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। ग्वालियर शहर में उफनते सीवर, गंदा पानी, बदहाल सड़कें समेत अन्य परेशानियों को लेकर बीजेपी पार्षद का प्रदर्शन देखने को मिला है। फूलबाग स्थित श्यामा प्रसाद मुखर्जी प्रतिमा पर माल्यर्पण कर जल विहार महापौर कार्यालय तक भाजपा पार्षद बृजेश श्रीवास ने दंडवत यात्रा की। ग्वालियर में नगर सरकार कांग्रेस की है। ऐसे में महापौर शोभा सिकरवार ने BJP पार्षद की यात्रा को नौटंकी बताया। उनका कहना है कि यह सिर्फ मीडिया की सुर्खियों में रहने वाला कदम है। इंदौर में बीजेपी का महापौर है, जब अधिकारियों ने उनकी नहीं सुनी तो मैं ग्वालियर में कांग्रेस से महापौर हूं। अंदाजा लगाइए की मेरी कौन सुनेगा।
दरअसल, इंदौर में हुई दूषित पानी से मौत की घटना के बाद सरकार ने सख्त एक्शन लिया है। वहीं दूसरी ओर जनप्रतिनिधियों की ओर से अपने अपने क्षेत्र में गंदे पानी की समस्या को भी उठाया जा रहा है। ऐसे में ग्वालियर में भी बीजेपी पार्षद बृजेश श्रीवास ने दंडवत यात्रा कर शहर की इन समस्याओं को लेकर प्रदर्शन किया। पार्षद बृजेश श्रीवास का आरोप है कि पूरे ग्वालियर शहर में गंदे पानी की समस्या है। लोग गंदा पानी, बदबूदार पानी से परेशान है।
ये भी पढ़ें: जबलपुर में भी दूषित पानी कांड का सायाः इंदौर में पढ़ाई कर रहा छात्र बीमार, गंभीर स्थिति में आईसीयू में भर्ती

परिषद में भी कोई सुनवाई नहीं हो रही
इसके लिए लगातार वह आवाज उठा चुके हैं। लेकिन समस्या का समाधान आज तक नहीं हुआ है। शहर में सड़कों के नाम पर गड्ढे हैं, साफ सफाई व्यवस्था भी चौपट पड़ी हुई है, जगह-जगह नलों में गंदा पानी आ रहा है। लेकिन ग्वालियर की महापौर को कोई चिंता नहीं है। इसलिए उन्हें मजबूरन दंडवत यात्रा निकालनी पड़ रही है। ग्वालियर की जनता परेशान है। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही। परिषद में भी इस मुद्दे पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
ये भी पढ़ें: बेगुनाहों की मौत पर राजनीति की बेशर्मीः इंदौर दूषित पानी कांड से मौत पर पसरा रहा मातम और नेताओं की गले मिलने की तस्वीर वायरल
मेयर ने किया पलटवार
वहीं पार्षद के प्रदर्शन पर महापौर शोभा सिकरवार ने पलटवार किया है। उनका कहना है कि इंदौर घटना में अधिकारी दोषी है। वहां भाजपा से महापौर है, उनकी ये हालात है तो वह तो कांग्रेस पार्टी की है। बीजेपी पार्षद और उनकी पार्टी दोहरी नीति अपनाती है। जनता की जो परेशानी है, उन्हें दूर करने का काम चल रहा है। विकास अचानक नहीं धीरे-धीरे होता है। आपको बता दें कि पार्षद बृजेश श्रीवास के साथ क्षेत्र की जनता भी हाथ में महापौर और नगर निगम के खिलाफ स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर साथ में चलती हुई दिखाई दी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


