कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में भाजपा की संभागीय कोर कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। लोकसभा की तैयारी को लेकर आयोजित इस बैठक में ग्वालियर अंचल क्लस्टर प्रभारी और पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह, अंचल के मंत्री और बड़े नेता शामिल हुए। बैठक के जरिये एक बार फिर जीत का खाका तैयार किया गया। इस मौके पर पूर्व मंत्री व ग्वालियर कलस्टर के प्रभारी भूपेंद्र सिंह ने दावा किया कि लोकसभा चुनाव में भाजपा की 370 और एनडीए 400 पार के लक्ष्य को हासिल करेगी।
ग्वालियर लोकसभा सीट पर जीत का अंतर पूछे जाने के सवाल पर भूपेंद्र सिंह ने कहा कि ना सिर्फ ग्वालियर में बल्कि पूरे देश में इस वक्त भारतीय जनता पार्टी की एकतरफा जीत हो रही है। ग्वालियर सीट पर भाजपा प्रत्याशी भारत सिंह कुशवाह की अभी तक के इतिहास की सबसे बड़ी जीत होगी। कांग्रेस प्रत्याशियों की सूची आने में देरी होने के सवाल पर भूपेंद्र सिंह ने कहा कि कांग्रेस में भगदड़ मची है, कोई लड़ने को तैयार नहीं है, कांग्रेस को प्रत्याशी नहीं मिल रहे हैं, जिसको कहते है वही मना कर देता है।
बीजेपी में कोई नहीं रूठता
उन्होंने कहा कि चुनाव नहीं लड़ना पड़े इसलिए बहुत से लोग दूसरे राज्यों में काम करने चले गए। कांग्रेस इस समय सबसे बुरे राजनीतिक दौर से गुजर रही है। चुनाव के दौरान भाजपा नेताओं के रूठे होने के सवाल पर भूपेंद्र सिंह ने उनका बचाव करते हुए कहा कि बीजेपी में कोई रूठता नहीं है। पार्टी में व्यक्तियों के लिए नहीं विचारधारा के लिए काम करते हैं। हम सबका प्रत्याशी कमल का चिन्ह है और सब लोग कमल के फूल के लिए काम करते हैं।
राहुल की न्याय यात्रा का नहीं पड़ेगा असर- भूपेंद्र सिंह
वहीं राहुल गांधी की न्याय यात्रा का चुनाव में असर पड़ने के सवाल पर भूपेंद्र सिंह ने कहा कि कोई प्रभाव नहीं पड़ने वाला है। राहुल गांधी की यात्रा का कोई एजेंडा और इंपेक्ट नहीं है। लोग ये भी कहते हैं कि यात्रा का कोई औचित्य नहीं है, इसलिए कोई इंपेक्ट पड़ने वाला नहीं है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक