कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक घर के अंदर संदिग्ध परिस्थितियों में ब्लास्ट हो गया। इस घटना में तीन लोग बुरी तरह से झुलस गए हैं। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ब्लास्ट की वजह प्रारंभिक तौर पर शॉर्ट सर्किट से फ्रीज में आग लगना बताया जा रहा है। फ्रीज का कंप्रेशन इस घटना में क्षतिग्रस्त नहीं हुआ है। बाबजूद इसके पूरा कमरा आग में स्वाह हो गया। ऐसे में ब्लास्ट की वजह पर संदेह है। वहीं पुलिस अब इस आगजनी के मामले की जांच शुरू कर दी है।

दअरसल ग्वालियर के झांसी रोड थाना क्षेत्र कैंसर पहाड़िया स्थित गड्ढे वाला मोहल्ले में रहने वाले रफीक खान के घर मंगलवार की रात संदिग्ध परिस्थितियों में ब्लास्ट हो गया। रफीक पेशे से ड्राइवर है और घटना के दौरान वहां गाड़ी पर था। इस घटना में रफीक की पत्नी नजमा (40) बेटा सोहेब (18) और नातिन इनायत खान (4) बुरी तरह से झुलस गए हैं। सभी घायलों को गंभीर हालत में पहले ज्यारोग्य अस्पताल में भर्ती कराया गया, उसके बाद परिजनों की मांग पर निजी अस्पताल रेफर कर दिया गया।

ये भी पढ़ें: जहरीला कफ सिरप कांड: डॉक्टर प्रवीण सोनी की पत्नी को न्यायालय में किया पेश, STF ने 3 दिनों की रिमांड पर लिया, पीड़ित परिवारों ने लगाए ‘फांसी दो’ के नारे

घटना की वजह शॉर्ट सर्किट से फ्रीज में आग लगना बताया जा रहा है। हालांकि घटना में फ्रीज का कंप्रेशर नहीं फटा है। लिहाजा ब्लास्ट की असल वजह अभी सामने नही आई हैं। इस अग्निकांड में कमरे में रखा पूरा सामान जलकर खाक हो गया है। घटना के दौरान रफीक के परिवार के सभी सदस्य सो रहे थे।

ये भी पढ़ें: उज्जैन में मुस्लिम बाहुल्य इलाके में गरजा बुलडोजर: महाकाल मंदिर के पास 12 बिल्डिंग जमींदोज, ये रही वजह

बताया गया है कि रफीक की नातिन इनायत अपनी मां इशरत और भाई जोहान खान के साथ 5 अक्टूबर को फिरोजाबाद से ग्वालियर अपने ननिहाल आई हुई थी। फिलहाल तीनों झुलसे हुए लोगों का अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां सभी का इलाज जारी हैं। वहीं पुलिस अब इस आगजनी के मामले की जांच शुरू कर दी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H