कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में बीते दिनों नग्न अवस्था में मिली महिला के शव की पहचान एआई (AI) से की गई है। पुलिस ने AI से फोटो बनाकर आसपास के लोगों को दिखाया और जानकारी देने वाले को 10 हजार इनाम देने की बात कही। वहीं एक शख्स ने महिला की शिनाख्त की है। पुलिस अब मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुटी हुई है। आइए जानते है आखिर पूरा मामला क्या है…
दरअसल, पुलिस को 29 दिसंबर 2025 सोमवार के दिन ग्वालियर के गोला का मंदिर थाना क्षेत्र के कटारे फॉर्म के जंगल में झाड़ियां के पीछे नग्न अवस्था में महिला की लाश मिली थी। सूचना मिलते ही पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची। शव को निगरानी में लेकर जांच पड़ताल शुरू की। प्रथम दृश्य ज्ञात हुआ कि महिला के शरीर पर चोट के निशान के साथ कई गंभीर घाव भी है। पास में ही रखें पत्थर पर खून के निशान भी पाए गए, जिससे स्पष्ट हुआ कि महिला की पत्थर से कुचलकर हत्या की गई है।
ये भी पढ़ें: झाड़ियों में निर्वस्त्र मिली महिला की लाश: मर्डर से पहले दरिंदगी की आशंका, डॉग स्क्वायड-फोरेंसिक टीम ने मौके पर तलाशे क्लू
महिला की पहचान न हो सकें इसके लिए बदमाशों ने चेहरे पर भी हमला किया था। पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और AI की मदद से महिला का फोटो बनाया, जिसे आसपास के लोगों को दिखाया गया। पास में ही रहने वाले एक युवक ने महिला की पहचान कालीबाई के रूप में की और बताया कि मृतिका कई महीनों से ग्वालियर में ही रह रही थी, वह आसपास ही घुमती-फिरती रहती थी। पुलिस ने शॉर्ट पीएम रिपोर्ट के आधार पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। वहीं एएसपी अनु बेनीवाल ने कहा कि जल्द ही बदमाशों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: ग्वालियर में महिला का रेप के बाद हत्या: पुलिस ने जारी की AI इमेज, शिनाख्त करने वाले को 10 हजार रुपए का इनाम

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


