कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर के पुतला जलाने और पोस्टर विवाद मामले को लेकर विरोध प्रदर्शन देखने को मिला। ग्वालियर कलेक्ट्रेट के बाहर BSP पार्टी ने प्रदर्शन किया। इस दौरान कलेक्टर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंप कर आरोपियों पर NSA कार्रवाई की मांग की गई।

यह भी पढ़ें: एडवोकेट अनिल मिश्रा कोर्ट में पेश: ग्वालियर में वकील समेत 7 लोगों के खिलाफ दर्ज हुई थी FIR, ये है मामला

बता दें कि बीते 26 दिसंबर को आकाशवाणी चौराहे पर बाबा साहब अम्बेडकर का पुतला जलाने का प्रयास किया गया था। इसके बाद 01 जनवरी को भी आरोप है कि ग्वालियर व्यापार मेला में बाबा साहब की प्रदर्शनी में तोड़फोड़ की गई। ऐसे में सम्बंधित अरोपीयो पर NSA की कार्रवाई की मांग को लेकर BSP पार्टी ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया।

यह भी पढ़ें: नव वर्ष पर किला घूमने आए पर्यटक आपस में भिड़े, जमकर चले लात घूसे, Video वायरल

इस दौरान भारी संख्या में पुलिस फोर्स भी तैनात किया गया। प्रदर्शनकरियो की ओर से राज्यपाल के नाम कलेक्टर को सौपे गए ज्ञापन में कुछ नाम प्रशासन को बताए गए हैं। ज्ञापन लेने पहुंचे ADM CB प्रसाद ने जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई की बात कही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H