कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में बदमाशों का आतंक चरम पर है। करियावटी गांव में रहने वाले एक दिव्यांग का आरोप है कि माफियाओं ने उसके मकान, दुकान पर कब्जा कर लिया। साथ ही बहू की इज्जत लूटी गई। पीड़िता ने बताया कि “बदमाश अनिल परिहार उसे खींचकर अंदर ले गया और कपड़े भी फाड़ दिए। इसका विरोध करने पर लाठियों से मारा।” उनसे तंग आकर आज मंगलवार को दिव्यांग राजकुमार परिहार लगभग आधा किलोमीटर तक सड़क पर लोट लगाते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचा।
दिव्यांग की बहू के साथ गलत काम
दिव्यांग राजकुमार ग्वालियर के करियावटी गांव का रहने वाला है। उसने बताया कि उसके छोटे भाई की मौत के बाद बहू और बच्चे उसी के पास ही रहते हैं। उसके चचेरी बहन के लड़के अनिल और सुनील परिहार ने घरेलू दुकान पर कब्जा कर लिया। जब उसने विरोध किया तो अनिल और सुनील के साथियों ने मिलकर 11 नवंबर 2024 को घर में घुसकर सबके साथ मारपीट की और बहू के साथ गलत काम किया। यह सभी रेत के अवैध खनन के काम से भी जुड़े हैं।
पुलिस पर सिर्फ मारपीट का मामला दर्ज करने का आरोप
राजकुमार ने आगे बताया कि घटना के बाद पुलिस सभी को थाने ले गई और फिर अस्पताल में भर्ती कराया दिया। बाद में FIR के बजाए सिर्फ मारपीट का मामला दर्ज कर लिया। बदमाशों के डर के चलते राजकुमार अपनी बहू और उसके बच्चों को लेकर डबरा में रहने लगा। लेकिन अब तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई।
शिकायतों के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई
पीड़ित ने बताया कि वह कई बार जनसुनवाई में पुलिस अधिकारियों को और भोपाल तक शिकायत कर चुका है। लेकिन उसकी सुनवाई नहीं हुई। मजबूरन आज उसे कलेक्ट्रेट में आधा किलोमीटर तक सड़क पर दंडवत करते हुए कलेक्टर से शिकायत के लिए आना पड़ा।
सीएम हाउस के सामने भूख हड़ताल की धमकी
उसने प्रशासन से मकान और दुकान दिलाने के साथ-साथ आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित ने कहा है कि अगर उसकी सुनवाई नहीं हुई तो 17 जून को वह सामूहिक भूख हड़ताल पर कलेक्टर दफ्तर के सामने बैठ जाएगा। उसने भोपाल में मुख्यमंत्री आवास के सामने धरना देने की धमकी दी। उधर अधिकारियों ने संबंधित एसडीएम से कार्रवाई करने की बात कही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें