कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक किसान की जमीन पर दबंगों ने कब्जा कर लिया। पीड़ित ने पुलिस प्रशासन से मदद न मिलने पर कलेक्टर दफ्तर के बाहर आत्मदाह की चेतावनी दी है। इसके साथ ही पीड़ित किसान ने देश की महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, पीएम नरेंद्र मोदी और प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव से मदद की गुहार लगाई है।
ग्वालियर के बड़ागांव मुरार क्षेत्र में रहने वाले किसान बृजेंद्र सिंह का कहना है कि लालटिपारा गौशाला के पास उसकी 3 बीघा जमीन पर बीते 8 नवंबर को क्षेत्र के कुछ दबंग विनोद, रामबाबू, कंषाना और उनके 30 से 40 साथी कब्जा करने की नियत से जेसीबी ट्रैक्टर लेकर पहुंचे। जब उसने इसका विरोध किया तो दबंगों ने जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित किसान का यह भी कहना है कि उसने मुरार थाने में इसकी शिकायत की, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट लिखने से मना करते हुए तहसीलदार मुरार से लेटर लिखवाने के लिए कहा। जब वह तहसीलदार के पास पहुंचा तो उसे वहां भी न्याय नहीं मिला। क्यों कि तहसीलदार ने कब्जा रोकने से मना कर दिया।
सीएम हेल्पलाइन में भी नहीं हुई सुनवाई
CM हेल्पलाइन में भी शिकायत की, वहां से भी कोई सुनवाई न होने पर अब किसान बृजेंद्र सिंह का कहना है कि किसानी कर वो अपना गुजारा बसर करता है। जमीन की रजिस्ट्री, बटांकन सहित सारे दस्तावेज उसके पास है। फिर भी सिस्टम में बैठा कोई भी अधिकारी उसकी मदद नहीं कर रहा है। लिहाजा पीड़ित किसान ने चेतावनी दी है कि यदि 7 दिनों में उसकी जमीन को दबंगों से कब्जा मुक्त नहीं कराया गया तो वह कलेक्टर दफ्तर के बाहर आत्मदाह करने मजबूर होगा। उसकी मौत की जिम्मेदारी कलेक्टर, SDM, तहसीलदार और पटवारी की होगी।
2012 में खरीदी थी जमीन
किसान बृजेंद्र सिंह ने गोलखाते की यह जमीन साल 2012 में खरीदी थी। 2014 में जमीन का बटांकन भी मुरार तहसील से किया गया। उसके बाद से वह किसानी कर रहा था। लेकिन आसपास के क्षेत्र में तेजी से पनप रही अवैध कॉलोनियों को बसाने वाले दबंग अवैध कॉलोनाइजरों ने किसान की जमीन पर कब्जा करने का गजब तरीका अपनाया।
ये भी पढ़ें: MP में फिर लव जिहादः 17 साल की नाबालिग गायब, अयान पर भगाने का आरोप, हिंदूवादी संगठन ने जताया विरोध
अधिकारी मौन, सुनवाई करें कौन ?
दबंगों ने किसान की जमीन को भी फर्जी तरीके से नोटरी और रजिस्ट्री करते छोटे-छोटे प्लॉट साइज में बेच दिया। यही वजह है कि दबंगों की ठगी का शिकार बने लोग भी अब किसान की जमीन पर कब्जा जमाने की नियत से आये दिन पहुंच रहे है। बहरहाल इस मामले में प्रशासन का कोई भी अधिकारी बोलने को तैयार नहीं है। ऐसे में देखना होगा कि किसान की जमीन से दबंगों को कब तक खदेड़ा जाता है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक