कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर चंबल में नशे और हथियार की लत के चलते किशोर-युवा अपराध के दलदल में फंसते जा रहें हैं। अंचल में युवा शराब, स्मैक, गांजा अवैध हथियार की लत के गिरफ्त आ रहें हैं। अंचल में उत्तर प्रदेश, ओडिशा, राजस्थान से नशे का सामान आ रहा है तो वहीं निमाड़ और पंजाब से अवैध हथियार सप्लाई हो रहें हैं। पूर्व में पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपियों के जरिये यह खुलासा हो चुका है। नशे की लत और हथियार का चस्का पूरा करने के लिए किशोर-युवा बड़े-बड़े अपराध कर रहें हैं।
ग्वालियर में किशोर और युवा नशे की लत, अवैध हथियारों की खनक में आकर बड़े बड़े अपराध को अंजाम दे रहें हैं। आइए आपको बताते हैं कई बड़ी वारदातों में किशोर युवा कैसे कैसे अपराध कर गए…
- जनवरी 2025 में जनकगंज में झगड़ा कर रहे युवा को सुरेंद्र सिंह ने समझाया तो 18 साल के अमरजीत सिंह ने गोली मारकर हत्या कर दी।
- फरवरी में गोला का मंदिर थाना क्षेत्र में 2 युवा और एक नाबालिग ने नकली पुलिस बनकर हथियार के दम पर ट्रक वालों से वसूली की, तीनों पकड़ाए।
- सिरोल में 16 साल की छात्रा को पड़ोसी 20 साल के युवा अपहरण कर ले गया, फिर हथियार की धमक पर झांसी में बंधक बनाकर रेप किया।
- गोल पहाड़िया इलाके में 17 साल की छात्रा से परिचित ऑटो वाले 21 साल के लड़के ने रेप किया।
- हजीरा में नशे की लत को पूरा करने और प्रेमिका का खर्च उठाने के लिए के लिए दो सगे भाई शातिर चोर बन गए। आखिर में पुलिस गिरफ्त में आकर जेल पहुंचे।
ये भी पढ़ें: MP Mandla Encounter : मुठभेड़ में ढेर हुई महिला नक्सलियों की हुई पहचान, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र की रहने वाली थी दोनों
जानकारों ने कही ये बात
बाल अपराध और मनोविज्ञान के जानकार उमेश वशिष्ठ (सेंटर फॉर इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट के चेयरमेन) कहते हैं कि आज के दौर में खराब माहौल किशोर और युवाओं को बर्बाद कर रहा है। बच्चों को घरवाले वक्त नहीं देते, मॉनिटरिंग नहीं करते, स्कूलों में बच्चों के मनोविज्ञान को जानने की व्यवस्था बंद हो चुकी है। बच्चे सोशल मीडिया पर एडल्ट और क्राइम कंटेंट देखकर उनकी नकल करते हैं, इसके लिए वो छोटी बात पर अपराध करते है।
सोशल पेरेंटिंग की जरूरत- आईजी
इधर, पुलिस भी नशे और हथियारों पर लगाम लगाने की कवायद में जुटी है। अभियान चलाकर नशे और अवैध हथियार के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। सोशल मीडिया पर हथियार का प्रदर्शन करने वाले युवाओं पर लगातार कार्रवाई कर रहें हैं। ग्वालियर रेंज के आईजी अरविंद सक्सेना का कहना है कि आज के दौर में किशोर-युवाओं की अपराध में बढ़ती भूमिका चिंता का विषय है। IG के मुताबिक एकल परिवार, फैमिली मॉनिटरिंग की कमी, मोबाइल पर सोशल मीडिया का एडल्ट कंटेट देखने के चलते किशोर-युवा नशे और अपराध की तरफ जा रहें हैं। किशोर-युवा अपराध पर लगाम लगाने के लिए आज पुलिस कार्रवाई के साथ साथ सोशल पेरेंटिंग की जरूरत है।
ये भी पढ़ें: भ्रूण लिंग परीक्षण कराने को लेकर VIDEO वायरल: दावा करने वाले सरपंच के खिलाफ होगी जांच, CMHO ने दिए आदेश
ग्वालियर चंबल में आज किशोर-युवा अगर इसी तरह से अपराध में उतरता रहेगा, तो आने वाले वक्त में पुलिस ही नहीं परिवार और समाज के लिए भी परेशानी का सबब बन जाएगा। लिहाजा पूरे समाज को जागरूक होकर युवा किशोरों पर निगरानी के साथ उनके भविष्य को बेहतर बनाने काउंसलिंग से लेकर सामजिक शिक्षा तक देनी होगी। तभी इन अपराधों पर रोक लगाना संभव होगा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें