कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। ग्वालियर कलेक्टर से चिटफंड बैंक की शिकायत की गई है, शहर के एक व्यापारी ने इसकी शिकायत की है। ADM ने लोगों से अपील की है कि वह कम समय मे दोगुना रुपया होने के लालच में न आये। वहीं शिकायत पर जांच के बाद कार्रवाई की बात उन्होंने कही है।

READ MORE: होमवर्क के लिए छात्रा को डांटना शिक्षक को पड़ा भारी: परिजनों ने कॉलेज में घुसकर की पिटाई, 26 दिन बाद दर्ज हुई FIR 

दरअसल ग्वालियर के दौलतगंज निवासी व्यापारी मनोज गर्ग ने कलेक्टर ऑफिस में चिटफंड से जुड़ी शिकायत की है। उनका आरोप है कि उनके सहित सैंकड़ो व्यापारियों ने जनकल्याण साख सहकारी समिति बैंक में खाता खुलवाया था। बैंक प्रबंधन ने भरोसा दिलाया था की एक साल में रकम दोगुनी हो जाएगी। ऐसे में साल के 365 दिनों तक हर रोज 200 रुपये के हिसाब से 73 हजार रुपये जमा किये। 25 जून को साल पूरा होने पर जब मूल रकम और बढ़ी हुई राशि मांगी तो उनके द्वारा टालमटोल शुरू कर दी। 

READ MORE: सरकारी हथियारों के साथ फोटो खिंचवाना पड़ा भारी, थाना प्रभारी को एसपी ने थमाया नोटिस

व्यापारी के मुताबिक कई दिनों तक ऑफिस के चक्कर लगाए तब कहीं जाकर 25 अगस्त का चेक दिया। लेकिन वह भी बाउंस हो गया। दूसरी बार फिर एक नया चेक दिया, वह भी डिशओनर हो गया। बाजार में उसकी तरह दर्जनों व्यापारी चिटफंडी बैंक का शिकार हुए है। लिहाजा कार्रवाई के लिए प्रशासन से शिकायत कर मदद की  गुहार लगाई है। वहीं ADM का कहना है कि चिटफंडी हमेशा कम समय मे रकम दोगुना करने का लालच देते है। लोग लालच में आ जाते है, जिसके कारण उनकी मेहनत की कमाई फंस जाती है। शिकायत को संज्ञान में लिया है। जल्द जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H