कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। ग्वालियर शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने और आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए जिले के 11 शातिर बदमाशों को ग्वालियर कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ( Gwalior Collector Kaushlendra Vikram Singh)  के आदेश पर तड़ीपार कर दिया गया है। जिलाबदर का आदेश हाथ में आते ही जिलाबदर बदमाशों को पुलिस पकड़कर प्रदेश की सीमा से बाहर छोड़कर आई।

इसे भी पढ़ेः एमपी कोरोना LIVE: 24 घंटे में 6 की मौत, पिछले 15 दिन में 79 ने तोड़ा दम, पॉजिटिव रेट 13 से गिरकर 9.42 फीसदी पहुंचा, इधर राजधानी भोपाल में 100 से ज्यादा बच्चे संक्रमित मिले

दरअसल ग्वालियर एसपी अमित सांघी ( Gwalior SP Amit Sanghi)  के प्रतिवेदन पर कलेक्टर ने यह कार्रवाई की है। सभी जिलाबदर हुए 11 बदमाशों में कुछ की सजा अवधि 6 माह की है,तो कुछ 4 माह तक ग्वालियर जिले के अलावा मुरैना, भिंड, श्योपुर,दतिया, शिवपुरी, गुना और अशोक नगर की सीमा में प्रवेश नही कर पाएंगें।अगर यह सभी बदमाश जिलाबदर की कार्रवाई का उल्लघंन करते पाए गये तो पुलिस इन्हें गिरफ्तार कर लेगी। सभी जिला बदर बदमाशों की अपराधों की काफी लंबी सूची है। जिस आधार पर यह कार्रवाई की गई है।

इसे भी पढ़ेः वाह रे! एमपी पुलिसः बदमाशों ने महिला समेत 3 लोगों पर धारदार हथियारों से किया हमला, कार्रवाई का दबाव बढ़ा तो फरियादी को ही बना दिया आरोपी 

यूपी से स्मैक लेकर ग्वालियर बेचने आया तस्कर गिरफ्तार 

ग्वालियर पुलिस ने 37 लाख रुपए के स्मैक (smack) के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यूपी से ग्वालियर स्मैक खपाने आए युवक को 370 ग्राम स्मैक के साथ पकड़ा। स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 37 लाख रुपए है।

दरअसल पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि युवक यूपी के मैनपुरी से स्मैक की खेप लेकर ग्वालियर में खपाने उसे लेकर आया है। मुखबिर से मिली जानकारी के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने क्राइम ब्रांच और इंदरगंज थाना पुलिस को तस्कर को पकड़ने की जिम्मेदारी दी। दोनों ही टीमों ने इंदरगंज थाना क्षेत्र के गेंडे वाली सड़क स्थित मोटे महादेव पर दोनों टीमें तैनात हुई।

इसे भी पढ़ेः पति हर दिन जबरदस्ती करता था ‘एनल सेक्स’, दर्द से तड़पती पत्नी जब मना करती थी तो भूल जाता था सारी मर्यादा फिर रुम से दे रात तक चीखने और रोने की आती थी आवाजें

मुखबिर के बताए हुलिए के अनुसार एक युवक वहां खड़ा था। पुलिस ने युवक को पकड़ कर तलाशी ली तो युवक के पास से 370 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पुलिस ने स्मैक तस्कर अनीश उर्फ़ मगर खान को गिरफ्तार कर लिया है। स्मैक तस्कर पर पहले से ही आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज है। फिलहाल पुलिस ने तस्कर को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।

इसे भी पढे़ः मंत्री जी का भतीजा धमकाता हैः पंचायत मंत्री के भतीजे उदयराज सिंह सिसोदिया ने पुलिस को भद्दी गालियां दी, बोला- हम सरकार हैं, सरकार हमारी है! विवाद बढ़ने पर मांगी माफी, देखिए VIDEO 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus