कर्ण मिश्रा,ग्वालियर। किसानों को फसल के लिए खाद न मिलने के कारण आ रही परेशानी को लेकर कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने भितरवार में विपणन संघ के खाद वितरण केन्द्र का औचक निरीक्षण किया. खाद मिलने में किसानों को कोई दिक्कत न हो इसको लेकर कलेक्टर ने खाद वितरण व्यवस्था से जुड़े संबंधित विभागों के अधिकारी को अपनी मौजूदगी में खाद वितरित कराया. कलेक्टर ने सख्त लहजे में निर्देश दिए है कि खाद वितरण में किसी प्रकार की ढ़िलाई बर्दाश्त नहीं होगी.
कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने कहा कि किसानों के लिए बैठने के लिए टेंट कुर्सी की व्यवस्था, साथ ही चाय पानी की व्यवस्था किसानों के लिए सुनिश्चित हो. खाद लेने के लिए आए हुए किसानों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े. इस तरह के निर्देश कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने भितरवार में खाद विक्रय केन्द्र के निरीक्षण के दौरान एसडीएम अस्वनी कुमार रावत को दिए.
कलेक्टर ने किसानों की सुविधा के लिए पंजीयन काउंटर बढ़ाने के निर्देश भी दिए. साथ ही पूर्व से ऑनलाइन पंजीयन के लिए संचालित 3 काउंटर के अलावा ऑफलाइन पंजीयन करने के लिए भी 3 अतिरिक्त काउंटर शुरू करने की बात भी कलेक्टर ने कही है. गौरतलब है कि कलेक्टर ने भितरवार एसडीएम अश्विनी रावत को अन्य जरूरी दिशा निर्देश दिए. जिसमें राजस्व विभाग के सभी मैदानी अधिकारी खाद वितरण व्यवस्था पर विशेष निगरानी रखें किसानों को खाद मिलने में कोई दिक्कत नहीं होना चाहिए. साथ ही खाद वितरण केन्द्र पर खाद लेने आने वाले किसानों के साथ संवेदनशीलता का व्यवहार हो.
उन्होंने किसानों से रूबरू होकर कहा कि वे धैर्य रखें, रासायनिक उर्वरकों की आपूर्ति लगातार होती रहेगी. वही कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने सोसाइटियों पर खाद की कालाबाजारी ना हो इसके लिए भी एसडीएम को निर्देश देते हुए कहा कि इस पर एक टीम बनाएं और सोसाइटी को दिए जाने वाले खाद की लगातार मॉनिटरिंग करें. सोसायटी प्रबंधक किसी भी तरह की खाद की कालाबाजारी ना करें. अगर कालाबाजारी करते हुए कोई भी सोसाइटी पकड़ी गई तो उस पर कठोर कार्रवाई की जाएगी.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक