कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश की ग्वालियर कलेक्टर शासकीय कन्या विद्यालय में बच्चों को पढ़ाने के लिए पहुंची। इस दौरान उन्होंने मध्याह्न भोजन में परोसी गयी रोटी की क्वालिटी पर सवाल खड़े किए। साथ ही उन्होंने संबंधित कंपनी को नोटिस जारी करने का आदेश दिया है।

गुरुवार को कलेक्टर रुचिका सिंह चौहान शिंदे की छावनी स्थित संजय कॉम्प्लेक्स के पास मौजूद शासकीय कन्या विद्यालय पहुंची। जहां उन्होंने शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान कलेक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के निर्देश पर शाला प्रवेश तीन दिवसीय उत्सव मनाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत अलग-अलग गतिविधियां रखी गई है। इसी कड़ी में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें बच्चों को अलग-अलग क्षेत्र के लोग जाएं और उनसे 1 घंटे बातचीत करें इसलिए वह भी बच्चों को पढ़ाने पहुंची।

Rewa में NSUI का प्रदर्शन: डिप्टी CM के घर का घेराव, पुलिस के साथ हुई झड़प, कई छात्र गिरफ्तार

कलेक्टर ने अपने बचपन को याद करते हुए कहा कि मुझे भी याद आता है जब हमें भी बड़े उद्योगपति और अधिकारी पढ़ाने आते थे। वह हमें अपनी लाइफ की जर्नी के बारे में बताते थे तो बहुत मोटिवेशन मिलता था। इसी तरह से हम भी यहां आए हैं बच्चों से बातचीत की है। एक सामान्य बच्चा भी बहुत कुछ कर सकता है, इसलिए मैंने बच्चों को मोटिवेट किया है, वह खूब मेहनत करें और छोटे-छोटे लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ेंगे तो सफलता जरूर मिलेगी।

झांसी की रानी पर सियासत: कांग्रेस बोली- स्क्रिप्ट से इतिहास नहीं बदल सकता, किसने धोखा दिया ये साफ है, बीजेपी ने किया पलटवार

कलेक्टर रुचिका चौहान ने मध्याह्न भोजन की क्वालिटी को लेकर कहा कि उन्होंने भी बच्चों के साथ भोजन किया। रोटी की क्वालिटी अच्छी नहीं थी, सब्जी ठीक थी। ऐसे में उन्होंने संबंधित कंपनी को नोटिस जारी करने के आदेश दिए हैं। गौरतलब है कि कलेक्टर मैडम को अपने बीच देखकर बच्चे बड़े खुश नजर आए। जब मैडम ने उनके साथ खाना खाया तो बच्चों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m