कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश की ग्वालियर कलेक्टर रुचिका चौहान ने ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा किया। उन्होंने चीनौर तहसील कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान रिकॉर्ड अव्यवस्थित मिलने और अधिक समयावधि के मामले लंबित पाए जाने पर उन्होंने नाराजगी जताई। साथ ही रीडर के निलंबन और तहसीलदार, लिपिक को कारण बताओ नोटिस जारी किया। कलेक्टर ने मौके पर ही जन समस्यायें भी सुनीं।
ग्वालियर जिले के चीनौर तहसील कार्यालय का कलेक्टर रुचिका चौहान ने शुक्रवार को औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कार्यालय में मिली अव्यवस्थाओं और राज्य शासन द्वारा निर्धारित समय-सीमा में प्रकरणों के निराकरण में देरी सामने आने पर उन्होंने सख्त नाराजगी जताई। कलेक्टर रुचिका चौहान ने यहां के रीडर राजेंद्र परिहार को निलंबित करने और लिपिक शैलेंद्र तिवारी की 2 वेतन वृद्धियां रोकने के लिये कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
ये भी पढ़ें: बड़ी खबर: सुप्रीम कोर्ट ने विजय शाह की याचिका पर सुनवाई से किया इनकार, मंत्री ने हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ लगाई है एसएलपी
इसके साथ ही तहसीलदार मनीष जैन को भी कारण बताओ नोटिस जारी करने की हिदायत दी है। उन्होंने स्पष्ट किया है कि यदि तहसीलदार दो हफ्ते के भीतर लंबित प्रकरणों का निराकरण नहीं करेंगे तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। आपको बता दें कि निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने निर्देश दिए कि जिन प्रकरणों में आदेश जारी हो चुके हैं, उन सभी आदेशों को ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड किया जाए। उन्होंने जोर देकर कहा कि तहसील कार्यालय में एक वर्ष से अधिक अवधि के प्रकरण लंबित नहीं रहना चाहिए।
ये भी पढ़ें: विधायक का छलका दर्दः देवेंद्र बोले- यह नगर पालिका नहीं बल्कि नरक पालिका, मेरे कंट्रोल से बाहर है, प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा- विधानसभा में नहीं हुई सुनवाई तो जाऊंगा हाईकोर्ट
उन्होंने एक वर्ष से अधिक अवधि के 36 प्रकरण लंबित मिलने पर नाराजगी जताई और तहसीलदार को दो हफ्ते के भीतर इन सभी प्रकरणों का निराकरण करने के निर्देश दिए। इसके अलावा कलेक्टर ने कहा कि जिले के सभी राजस्व कार्यालयों का इसी तरह औचक निरीक्षण किया जाएगा। जिस भी कार्यालय में इस तरह की खामियां पाई जाएंगी वहां के तहसीलदार व नायब तहसीलदार सहित अधीनस्थ कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण के बाद कलेक्टर रुचिका चौहान ने जन समस्यायें भी सुनीं। उन्होंने तहसील कार्यालय में अपने काम से आए क्षेत्रीय किसानों से एक-एक कर चर्चा की और उनके आवेदनों के निराकरण के लिए तहसीलदार को निर्देश दिए।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें