सतीश दुबे, डबरा। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए प्रत्याशी चुनावी दौरा तो कर ही रहे हैं, साथ में उनका प्रचार वाहन भी हर क्षेत्र में पहुंचकर उन्हें वोट देने की अपील कर रहा है। इसी बीच एक खबर सामने आई है कि ग्वालियर से कांग्रेस प्रत्याशी प्रवीण पाठक के प्रचार वाहन में अज्ञात लोगों ने तोड़फोड़ कर दी। साथ ही उन्होंने चालक मनीष साहू से अभद्रता कर वाहन पर लगे होर्डिंग को भी फाड़ दिया। मामला देहात थाना क्षेत्र का है।

दरअसल डबरा क्षेत्र के कुशवाह बहुल्य बारोल गांव में प्रवीण पाठक का प्रचार वाहन पहुंचा था। इसी दौरान कुछ अज्ञात शख्स वहां पहुंचे और चालक से अभद्रता करने लगे। साथ ही उन्होंने बैनर और पोस्टर को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। इस घटना पर प्रवीण पाठक ने कहा कि यह जातिगत चुनाव नहीं है। लोगो को जाति से ऊपर उठकर भी देखना चाहिए।

कांग्रेस का समर्थन कर रही इमरती देवी! पूर्व मंत्री का ऑडियो वायरल, Congress कैंडिडेट्स के पक्ष में प्रचार के लिए लिए गुप्त मीटिंग की हुई बात, इस BJP प्रत्याशी को हराने की भी चर्चा

प्रवीण पाठक ने कहा, प्रिय बारोल गांव के कुशवाह समाज के भाइयों, चुनाव एक लोकतांत्रिक प्रक्रिया है। इसे स्वस्थ ढंग से लेना चाहिए।आज बारोल गांव, डबरा में जिस तरह आप लोगों ने प्रचार वाहन में तोड़फोड़ और ड्राइवर से अभद्रता की है वो उचित नहीं है। मैं कभी भी जातिवादी राजनीति नहीं करता,दक्षिण में भी विधायक रहने के दौरान मैंने कुशवाह समाज में यथासंभव सहायता एक जनप्रतिनिधि के नाते की है।

नेताजी ने खुद को बताया रिश्वतखोर: दिग्विजय सिंह की सभा में किया बड़ा खुलासा, कहा- एक बस स्टॉप के 1 लाख मिले, Video Viral

उन्होंने आगे कहा, आप सभी कुशवाह समाज के भाइयों से आग्रह है की इस चुनाव को मर्यादा और शांति से लोकतांत्रिक तरीक़े से संपन्न होने दें। ये मेरा विशेष आग्रह है। जो लोग प्रचार वाहन चला रहे है वो उनकी जीविका है, उनके साथ कृपया अभद्रता ना की जाये।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H