कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। बीजेपी के पूर्व सांसद व दिल्ली के कालकाजी से प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी को जीभ काटने की धमकी मिली है। खुद को कांग्रेस नेता बताने वाले जितेंद्र भदौरिया का पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें लिखा है कि “रमेश बिधूड़ी अपनी औकात में रहो, अपने बाप की औलाद हो तो ग्वालियर आ जाओ तलवार से जीभ काट डालूंगा।”

ग्वालियर में खुद को कांग्रेस नेता बताने वाले जितेंद्र भदौरिया का एक पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। यह पोस्ट कांग्रेस सांसद और राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के समर्थन में है। जिसमें बीजेपी के पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी को धमकी दी गई है। जितेंद्र ने पोस्ट में लिखा- “रमेश बिधूड़ी भाजपा नेता जी अपनी औकात में रहो,आदरणीय प्रियंका गांधी के विषय में अपने बाप की औलाद हो ग्वालियर आ जाओ जीव काट डालूंगा तलवार से”

ये भी पढ़ें: ‘केजरीवाल से ‘फर्जीवाल’ रखा नाम’, जबलपुर में गरजे पंजाब के पूर्व डिप्टी CM, दिल्ली सरकार पर बोला हमला, रमेश बिधूड़ी के ‘प्रियंका गांधी के गाल’ वाले बयान पर दी ये नसीहत

आपको बता दें कि दिल्ली के कालकाजी में चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी के पूर्व सांसद और प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी ने प्रियंका गांधी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी उन्होंने कहा था कि ‘लालू यादव ने वादा किया था बिहार की सड़कों को हेमा मालिनी के गालों जैसा बना दूंगा, लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाए। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं, जैसे ओखला और संगम विहार की सड़कें बना दी हैं। वैसे ही कालकाजी में सारी की सारी सड़कें प्रियंका गांधी के गाल जैसी बना दूंगा। हालांकि इस बयान पर विवाद बढ़ने के बाद उन्होंने माफी मांगी ली थी।

ये भी पढ़ें: बीजेपी में शामिल होंगे पूर्व मंत्री पीसी शर्मा! इंदौर में CM डॉ मोहन से की मुलाकात, राजनीतिक गलियारों में मची हलचल

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m