कर्ण मिश्रा,ग्वालियर। ग्वालियर में सिपाही द्वारा नौकरी लगवाने के नाम पर एक परिवार के साथ ठगी करने का गंभीर मामला सामने आया है. ठगी करने वाले सिपाही ने अपने बेटे को कस्टम डिपार्टमेंट का डीएसपी बताया और एक परिवार से उनकी बेटी को पुलिस में नौकरी लगाने के नाम पर 18 लाख रुपये का चूना लगा दिया.
ग्वालियर के कोटेश्वर इलाके में रहने वाले राजेंद्र पचौरी ने एसपी को शिकायती आवेदन दिया है. चलने फिरने में लाचार राजेंद्र कार में लेटकर अपनी फरियाद लेकर पहुंचे थे. राजेंद्र ने आरोप लगाया कि राजकिशोर मुद्गल नाम के सिपाही से उनके पारिवरिक संबंध थे. राज किशोर ने उनके साथ 18 लाख 45 हज़ार रुपए की धोखाधड़ी की है.
बुजुर्ग राजेंद्र ने बताया कि सिपाही राज किशोर मुद्गल ने उनको बताया कि उनका बेटा कस्टम डिपार्टमेंट में डीएसपी है. दिल्ली सहित कई जगह उसकी अच्छी जान पहचान है. इसका झांसा देकर राजकिशोर ने राजेंद्र की बेटी को पुलिस में नौकरी लगवाने का भरोसा दिलवाया. इसकी एवज में राजकिशोर उसके बेटे और उसकी पत्नी ने 2017 से 2019 के बीच उनसे करीब 18 लाख 45 हज़ार रुपए लिए. इतना रुपये देने के बाद भी उनकी बेटी को पुलिस में नौकरी नहीं मिल पाई.
आखिर में कुछ महीने पहले राजेंद्र ने सिपाही राजकिशोर से अपना रुपये वापस लौटाने को कहा. कुछ समय टालते रहे, लेकिन अब राजकिशोर ने रुपये लौटाने से साफ मना कर दिया. अपने पुलिसिया रौब की धमकी देकर देने लगा. आखिर में मजबूर राजेन्द्र अपने परिवार के साथ एसपी के पास शिकायत लेकर पहुंचा. जिस पर एडिशनल एसपी ने मामले में जांच कर कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें