कर्ण मिश्रा,ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर में अलग-अलग इलाके में आग लगी है. घांटीगांव सिमरिया रोड हाइवे पर फ्रिज से भरे कंटेनर में आग लग गई. जिससे 10 से ज्यादा फ्रिज जलकर खाक हो गए. जबकि 50 लाख से ज्यादा कीमत के 90 फ्रिज को समय पर आग बुझाकर बचा लिया गया. वहीं शहर के होटल साया-इन में आग लग गई. जिस पर फायर बिग्रेड की 3 गाड़ियों की मदद से काबू पा लिया गया है.

फ्रिज से भरे कंटेनर में लगी भीषण आग

दरअसल ग्वालियर के घांटीगांव सिमरिया रोड हाइवे पर फ्रिज से भरे एक कंटेनर में भीषण आग लग गई. कंटेनर में गोदरेज कम्पनी के फ्रिज भरे हुए थे. आग लगने का कारण ट्रक में शॉर्ट सर्किट होना बताया गया है. कंटेनर के आगे का हिस्सा आग से पूरी तरह जलकर खाक हो गया है. आग की चपेट में आने से 10 से ज्यादा फ्रिज जल गए हैं. वहीं 50 लाख से ज्यादा कीमत के 90 फ्रिज को समय पर आग बुझाने से बचाया गया है. फायर बिग्रेड की 4 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया गया.

https://youtu.be/FCBWF8Ev_h8

मध्यप्रदेश: CM का आज ग्वालियर दौरा, भ्रष्ट अधिकारियों पर शिवराज की नजर, निकाय चुनाव को लेकर बीजेपी की होगी बड़ी बैठक

होटल साया-इन में लगी आग

इसके अलावा ग्वालियर के होटल साया-इन के बेसमेंट में देर रात आग लग गई. आगजनी में होटल स्ट्रक्चर को नुकसान पहुंचा है. आग लगने के पीछे का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है. फायर बिग्रेड की 3 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया गया, घटना सिटी सेंटर इन्कम टैक्स ऑफिस के पास की है. कोई जनहानि भी नहीं है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus