कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल में कोरोना ने दस्तक दे दी है। हॉस्पिटल के 2 जूनियर डॉक्टरों के कोरोना की चपेट में आने के बाद हड़कंप मच गया है। वहीं डॉक्टरों के पॉजिटिव आते ही सीएमएचओ (CMHO) ने जिले के लिए कोरोना एडवाइजरी जारी कर दी है।
ग्वालियर जिले में होटल कारोबारी के पॉजिटिव आने के बाद जयारोग्य अस्पताल के 2 जूनियर डॉक्टरों की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। दोनों को जहां होम आइसोलेशन में रखा गया है तो दूसरी ओर उनकी ट्रेवल हिस्ट्री के साथ ही कॉन्टेक्ट हिस्ट्री भी निकाली जा रही है। ताकि संपर्क में आये लोगों की भी जांच की जा सके।
ये भी पढ़ें: Gwalior में Corona के मरीजों की संख्या बढ़ी: जयारोग्य अस्पताल में कोरोना की दस्तक, 2 जूनियर डॉक्टरों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव
एडवाइजरी जारी
ग्वालियर जिले में कोरोना के मरीजों की संख्या 03 होते ही CMHO डॉ सचिन श्रीवास्तव ने एडवाइजरी जारी कर दी है। जिसमें कोविद प्रोटोकॉल के तहत सोशल डिस्टेंसिंग, भीड़ भाड़ से दूरी बनाने, मास्क का उपयोग करने के साथ ही हाथों को साफ रखने की सलाह दी गई है।
ये भी पढ़ें: कोरोना से लगातार दूसरे दिन 7 मौतें, सबसे ज्यादा दिल्ली, केरल समेत इन राज्य पर असर; एक्टिव केस 5 हजार के करीब
हॉस्पिटल में बेड रिजर्व
GRMC के डीन डॉ आरकेएस धाकड़ का कहना है की मेडिकल कॉलेज की बायरोलॉजिकल लैब में कोरोना की जांच शुरू हो गई है। जिले के सबसे बड़े अस्पताल जयारोग्य में कोरोना वार्ड बना कर बेड रिजर्व किये गए है। बहरहाल कोविड से लड़ने के लिए एक बार फिर स्वास्थ्य विभाग ने कमर कस ली है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें