कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में कलेक्टर जनसुनवाई में एक दंपति ने अधिकारियों को जमकर खरी खोटी सुनाई। उन्होंने अफसरों को चिल्ला चिल्लाकर कहा जब आप जनता की कोई सुनवाई नहीं कर सकते तो किस बात की जनसुनवाई कर रहे हैं। दोनों पति-पत्नी बार-बार प्रदेश सरकार के एक मंत्री का भी नाम ले रहे थे। उनका आरोप था कि मंत्री का कोई रिश्तेदार उनके फ्लैट के नीचे पार्किंग में अवैध अतिक्रमण किए हुए। इस कारण उनकी शिकायत पर जीडीए के अधिकारी कोई संज्ञान नहीं ले रहे। इस घटना के बाद अधिकारियों ने जैसे तैसे दंपति का गुस्सा शांत कराया और उन्हें कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।

दरअसल, ग्वालियर कलेक्टर कार्यालय की जनसुनवाई में पहुंचे वेद प्रकाश दुबे और उनकी पत्नी अनुराधा दुबे ग्वालियर के शताब्दीपुरम इलाके के जीडीए द्वारा निर्मित फ्लैट में रहते हैं। इस फ्लैट के नीचे पार्किंग एरिया है। यही रहने वाले किसी व्यक्ति ने उस पार्किंग एरिया पर अतिक्रमण कर लिया है, उन्हें अपनी गाड़ी खड़ी करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, जिस व्यक्ति ने पार्किंग एरिया में कब्जा किया है, वह भिंड जिले का रहने वाला है।

ये भी पढ़ें: ‘हम ठाकुरों की बहू-बेटी, देर रात आपके दरवाजे पर आने को मजबूर हो गए’, विधानसभा अध्यक्ष के बंगले पहुंची महिलाओं ने बयां किया दर्द, कहा- पर्दा उठाकर दर-दर भटकना पड़ रहा

इतना ही नहीं वह अपने आप को मंत्री का रिश्तेदार बताता है और इसकी वजह से जीडीए के अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं कर रहे। दंपति ने चीख चीखकर कहा कि क्या मंत्री और उसका रिश्तेदार कानून से ऊपर है। क्या आम आदमी की कोई सुनवाई नहीं होगी। यह घटनाक्रम अपर कलेक्टर डीएन सिंह के सामने हुआ। हालांकि उन्होंने कहा कि दंपति की शिकायत पर कार्रवाई की जाएगी। इस मामले की जांच कर जिसने भी अतिक्रमण किया होगा उसे पर कड़ा एक्शन होगा।

ये भी पढ़ें: जनसुनवाई में जबरदस्त हंगामा: महिला ने की कलेक्टर कार्यालय की छत से कूदने की कोशिश, प्रशासन ने बताया ‘प्रेशर पॉलिटिक्स’

दोनों पति-पत्नी का कहना था कि वह 2023 से लगातार जनसुनवाई में इसकी शिकायत कर रहे हैं, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई। पिछले कई दिनों से वह कलेक्टर की जनसुनवाई में अपनी चप्पल घिस चुके हैं, लेकिन अधिकारियों को कोई फर्क नहीं पड़ रहा है, इसलिए आज उन्होंने इस तरह से अधिकारियों पर अपना गुस्सा जाहिर किया।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H