कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में कूरियर कंपनी के संचालक ने महिला कर्मचारी से दरिंदगी की वारदात को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि संचालक ने शादी का झांसा देकर उसे अपनी हवस का शिकार बनाता रहा। वह खुद को कुंवारा बताकर आबरू लूटता रहा। जब सच्चाई सामने आई तो पीड़िता के होश उड़ गए। फिलहाल पुलिस ने शिकायत के आधार पर दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
दरअसल, ग्वालियर के लोहामंडी क्षेत्र की रहने वाली 23 वर्षीय युवती ने विश्वविद्यालय थाना पहुंचकर शिकायत की है। जिसमें बताया कि वह साईं बाबा रोड स्थित कूरियर सर्विस कंपनी में काम करती थी। कंपनी का संचालक रवि उर्फ रोहित सिंह तोमर है। रवि से उसकी मुलाकात 2023 हुई थी। दोनों के बीच दोस्ती हुई और फिर यह फ्रेंडशिप प्यार में बदल गई। रवि ने जुलाई 2023 में युवती को शादी का झांसा देकर विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र स्थित मोज़ेक होटल ले गया, जहां दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया।
ये भी पढ़ें: राजधानी में मेडिकल छात्र ने की खुदकुशी: रात में महिला मित्र से मिलकर लौटा, सुबह 5वीं मंजिल से कूदकर दे दी जान; वजह जानकर रह जाएंगे हैरान
इसी तरह रवि शादी का वादा कर लगातार उसका शारीरिक शोषण करता रहा। युवती ने शादी के लिए दबाव बनाया तो वह टालमटोल करता रहा। जब संचालक रवि के बारे में जानकारी निकाली तो पता चला कि वह पहले से शादीशुदा है। इसके बाद युवती ने शादी करने के लिए दबाव बनाया तो उसने साफ इनकार कर दिया। इससे परेशान होकर युवती थाने पहुचीं और शिकायत की। वहीं पुलिस ने उसकी शिकायत पर आरोपी संचालक रवि उर्फ रोहित सिंह तोमर के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें: पति को फंदे पर झूलता देख पत्नी ने भी दे दी जान, 3 माह के मासूम के सिर से उठा मां-बाप का साया; परिजनों में मचा कोहराम
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


