कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। ग्वालियर में त्योहार से पहले प्रशासन ने मिलावट खोरों पर अपनी कड़ी नजर कर ली हैं, जिले में बाहर से आने वाले मिलावटी खाद्य पदार्थों की जांच पड़ताल की जा रही हैं। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर लोडिंग से आठ सौ किलो से मावा पकड़ा हैं. पुलिस ने फूड विभाग को मिलावटी मावे की जानकारी दी हैं। फूड विभाग की रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की बात पुलिस कह रही हैं।
READ MORE: Exclusive: ‘कैलाश विजयवर्गीय ने किया करोड़ों का घोटाला, ED के छापे में खुलासा’, सज्जन सिंह ने मंत्री को बताया बलात्कारी, कहा- गलत हूं तो कल ठोक देना मानहानि का दावा
दरअसल ग्वालियर की सिरोल थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि भिंड जिले से मिलावटी मावा ग्वालियर लोडिंग से आ रहा हैं और आगरा झांसी हाईवे पर स्थानीय वाहन से शहर में भेजा जाएगा। मुखबिर की सूचना पर सिरोल थाना पुलिस ने टीम बनाकर हाईवे में सर्चिंग की तो पुलिस को मुखबिर की बताई लोडिंग गाड़ी आगरा झांसी हाईवे पर रोड़ किनारे दो ऑटो में मावा ट्रांसफर करते नजर आई। जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर आठ सौ किलो से अधिक मावा पकड़ा।
READ MORE: छिंदवाड़ा कफ सिरप कांड: 9 बच्चों की मौत के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी, 5 साल से कम उम्र के बच्चों को न दें दवा
पूछताछ में लोडिंग चालक ने बताया की वह यह मावा भिंड जिले के मौ से लेकर आए हैं। ग्वालियर में स्थानीय वाहन से इसको शहर के अंदर भेजा जाना था, पुलिस ने लोडिंग और दोनों ऑटो को निगरानी में लेकर थाने पहुँचे और जानकारी फूड विभाग को दी। फूड विभाग ने मावा का सेम्पल परीक्षण के लिए ले लिया हैं, फूड विभाग की जांच रिपोर्ट में मिलावट होने की पुष्टि होने के बाद मिलावटखोरों पर कार्रवाई की बात पुलिस कह रही हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें