कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में दिनदहाड़े बाइक सवार दो बदमाशों ने पीएचई के ठेकेदार से 5 लाख रुपए की लूट की वारदात को अंजाम दिया है। वहीं घटना स्थल पर मौजूद एक पुलिसकर्मी ने बदमाशों को रोकने का प्रयास किया, लेकिन बदमाश भाग निकले। ठेकेदार बैंक से 5 लाख रुपए निकालकर रजिस्ट्री करने के लिए जा रहा था। पुलिस ने बैंक के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगालना शुरू कर दिया है। बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर पूरे शहर में नाकाबंदी कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

खाद की किल्लत से परेशान किसानों ने किया चक्काजाम, अधिकारियों पर लगाए गंभीर आरोप, पुलिस ने संभाला मोर्चा

दरअसल, ग्वालियर के सिटी सेंटर स्थित सनवैली में रहने वाले विनय आनंद पीएचई में ठेकेदारी का काम करते हैं। आज दोपहर वह विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के सिटी सेंटर स्थित एसबीआई बैंक पर पैसे निकालने के लिए पहुंचे थे। जहां से वे 5 लाख कैश लेकर अपनी गाड़ी की तरफ जा रहे थे तभी बाइक सवार दो बदमाश ओवरटेक करते हुए उनसे 5 लाख रुपए से भरा बैग छीन कर फरार हो गए। अपने साथ हुई लूट के दौरान उन्होंने वहां शोर मचाया तो तभी घटना स्थल पर मौजूद एक पुलिसकर्मी ने बदमाशों को रोकने का प्रयास किया। लेकिन बदमाश पुलिसकर्मी को कट मारकर फरार हो गए।

2 दिन से लापता बच्ची का नाले में मिला शव: दादा-दादी से मिलने गुजरात से आई थी मासूम, CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तब तक बदमाश काफी दूर भाग चुके थे। ठेकेदार का कहना था कि वह बैंक से 5 लाख रुपए निकाल कर रजिस्ट्री करने के लिए जा रहा था। मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल बदमाशों की घिराबंदी के लिए नाकाबंदी कर दी है। लेकिन पुलिस के हाथ बदमाश अभी तक नहीं लगे। वहीं पुलिस ने बैंक के अंदर और बाहर लगे सीसीटीवी कैमरा को खंगालना शुरू कर दिया है। जिससे लूट करने वाले बदमाशों की पहचान हो सके। फिलहाल पुलिस ने पूरे शहर भर में नाकाबंदी कर दी है। जिसके बाद अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m