कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। शहर में बदमाशों के हौसले बुलंद है। बैंक के कलेक्शन एजेंट से दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम देने वाले पुलिस की गिरफ्त में आया है। पुलिस ने लूटी गई रकम बरामद कर ली है। शहर में नए साल के जश्न के दौरान अलग-अलग इलाकों में हंगामा और मारपीट की घटनाएं भी सामने आई है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
ग्वालियर में वसूली पर निकले एक निजी बैंक के कलेक्शन एजेंट के साथ दिन दहाड़े लूट हुई। दो बाइक सावर चार बदमाशों ने एजेंट से 62 हजार और टैब लूट लिए। पुलिस ने 6 घंटे के अंदर ही चारों लुटेरे को गिरफ्तार कर लिया।
मालनपुर टुडीला निवासी मनोज जाटव बैंक के कर्जदारों से घर जाकर वसूली करता है। मनोज पिछले चार-पांच दिन से शहर के विभिन्न क्षेत्र में वसूली करने जा रहा था। जब ये जानकारी सोहिल को मिली तो उसने अपने दोस्त संजू गुर्जर, लाला गुर्जर, लव-कुश गुर्जर के साथ मिलकर मनोज को लूटने की साजिश रची। सबने 2 दिन तक मनोज की रैकी की। कल शाम मनोज को दाने बाबा की पहाड़ी के पास आता देख चारों ने पत्थर मारकर उसे रोक लिया और उसके साथ मारपीट की।
एक लुटेरे ने मनोज के कंधे पर टंगा बैग छीनकर उसके सर में पत्थर मार दिया। चारों बदमाश मनोज से 62 हजार रुपए लूटकर भाग निकले। फरियादी ने थाने पहुंच पुलिस को अपने साथ हुई लूट की कहानी सुनाकर शिकायत की। पुलिस ने 6 घंटे के अंदर ही छानबीन कर सोहिल को धरदबोच लिया। सोहिल की निशानदेही पर बाकी तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है।
शहर के सिटी सेंटर इलाके में स्थित एक पब में म्यूजिक बजाने की बात को लेकर विवाद हो गया। पब में घुसे आधा दर्जन से ज्यादा उपद्रवियों ने पब संचालक और स्टाफ के साथ मारपीट की। दूसरी घटना में तानसेन रोड़ पर ठेला संचालकों के साथ बदमाशों ने मारपीट की। मामूली बात को लेकर यहां बदमाशों ने ठेला व्यवसायियों के साथ ना सिर्फ मारपीट की बल्कि ठेलों पर रखा सामान भी सड़क पर फेंक दिया।
उधर व्यापार मेले में मामूली विवाद को लेकर एक युवक के साथ जमकर मारपीट हुई। आधा दर्जन से ज्यादा लोगों ने एक युवक को बेरहमी से लात घूसों से पीटा। तीन चार बड़ी घटनाओं के वीडियो सामने आने के बाद पुलिस के आला अधिकारियों ने मामले में कार्रवाई की बात कही है। SSP अमित सांघी ने बताया कि शहर में जहां भी उपद्रव के मामले सामने आए हैं। वीडियो की जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक