कर्ण मिश्रा,ग्वालियर। ग्वालियर चंबल अंचल में 60 हजार के इनामी गुड्डा गुर्जर का आतंक बना हुआ है. जिसे खत्म करने प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा दो टूक कह चुके हैं कि गुड्डा गुर्जर डाकू नहीं एक बदमाश है. गुड्डा के लिए एक बड़ा गड्ढा खोदेंगे, जिसे उसी में दफन कर देंगे. गृहमंत्री के इस बयान के बाद मुरैना शिवपुरी के साथ ही ग्वालियर जिले की पुलिस भी अलर्ट मोड पर है.

VIDEO: जब उज्बेकिस्तान के कलाकार दोस्तनोवेक ने ‘बोल राधा बोल संगम होगा की नहीं’ गाया गाना, तो झूम उठे लोग

ग्वालियर क्राइम ब्रांच एडिशनल एसपी राजेश दंडोतिया के अनुसार गुड्डा गुर्जर के मूवमेंट की जानकारी ग्वालियर जिले के घाटीगांव और पनिहार के आसपास इलाकों में मिली है. जिसके चलते शिवपुरी और मुरैना पुलिस के साथ ग्वालियर क्राइम ब्रांच पुलिस भी लगातार सर्च ऑपरेशन चलाकर गुड्डा गुर्जर की तलाश में जुटी हुई है.

डकैत गुड्डा गुर्जर पुलिस के लिए बना सिरदर्द: आईजी ने इनाम बढ़ाने पुलिस मुख्यालय को लिखा पत्र, कांग्रेस ने बीजेपी और अफसरों पर संरक्षण देने का लगाया आरोप

घाटीगांव और पनिहार के जंगली इलाकों में दिन-रात क्राइम ब्रांच पुलिस सर्च ऑपरेशन कर रही है. ASP राजेश दंडोतिया के अनुसार शिवपुरी मुरैना के साथ ग्वालियर पुलिस अपने अपने स्तर पर गुड्डा गुर्जर को पकड़ने को लेकर प्रयास कर रहे हैं. उसके मूवमेंट पर निगाह रखी जा रही है. उम्मीद है कि जल्दी ही इस मामले में सफलता मिलेगी और आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus