कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक पति ने चरित्र पर शक के चलते दिनदहाड़े बीच सड़क पत्नी की नाक काट दी। पत्नी की नाक काटने के बाद पति फरार हो गया और पत्नी घायल हो गई। घटना को देख स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया और पत्नी की शिकायत पर आरोपी पति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। साथ ही उसकी तलाश कर उसे गिरफ्तार कर कार्रवाई शुरू कर दी हैं।
यह भी पढ़ें: छिंदवाड़ा में डॉक्टर प्रवीण की गिरफ्तारी का विरोध: सिरप कांड के बाद हुई थी FIR, IMA ने दोषमुक्त करने समेत की ये मांग
दरअसल, ग्वालियर के चार शहर का नाका निवासी 35 साल की भूरी बाथम की शादी रमटापुरा निवासी कमल बाथम के साथ कुछ साल पहले हुई थी। शादी के बाद उनके एक बच्ची हुई। लेकिन बाद में दोनों पति-पत्नी के बीच विवाद होने लगा और पत्नी ने अपने पति को छोड़ बेटी के साथ किराए से मकान लेकर कांच मिल में रहने लगी।
यह भी पढ़ें: चेन स्नैचिंग गैंग का पीछा करते इंदौर आई यूपी पुलिस: भागने के दौरान करंट लगने से बदमाश की मौत, दिल्ली गैंग का था सदस्य, शामली ‘राम कथा’ में कई महिलाओं के गले से कटी थी चेन
रोज की तरह भूरी बाथम दोपहर के वक्त काम करने के लिए घर से बाहर निकली और तानसेन नगर रोड पर पहुंची थी। तभी उसका पति पीछे से आया और गाली गलौज करने लगा। जब महिला ने विरोध किया तो पति ने धारदार हथियार निकाल कर उसकी नाक काट दी। खून निकलता देख पति उसे जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया।
यह भी पढ़ें: MP कफ सिरप कांड: छिंदवाड़ा पहुंचे PCC चीफ जीतू पटवारी ने स्वास्थ्य मंत्री से मांगा इस्तीफा, दवा कंपनी पर कार्रवाई और मृतकों के परिजन को 1 करोड़ मुआवजे की मांग की
इस घटना को होता देख लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल महिला को इलाज के लिए जयारोग्य अस्पताल में भर्ती कराया हैं। जहां महिला का इलाज होने के बाद पुलिस ने पूछताछ कर आरोपी पति की तलाश की और उसे तलाश कर गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस ने घायल पत्नी की शिकायत पर आरोपी पति के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर उसके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें